Hindi Newsविदेश न्यूज़Maldives govt to introduce UPI for digital payments amid attempts to boost relations with India

भारत की इस तकनीक का मुरीद हुआ मालदीव, मुइजू सरकार ने देश में लागू करने को दी मंजूरी

  • मालदीव की सरकार कैबिनेट की मंजूरी के बाद देश में UPI शुरू करने की तैयारी में है। इस महीने राष्ट्रपति मुइज़ू के भारत यात्रा के दौरान इस पर सहमति बनाई गई थी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, मालेMon, 21 Oct 2024 12:03 PM
share Share

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू ने रविवार को कैबिनेट की सिफारिश के बाद देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) शुरू करने की मंजूरी दे दी है। भारत में डिजिटल लेन-देन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस तकनीक को दुनिया भर ने सराहा है और अब मालदीव भी इसे अपनाने की तैयारी में है। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) के विकास में काम करने के लिए भारत के सहमत होने के बाद मालदीव ने यह कदम उठाया है। भारत मालदीव के साथ डिजिटल और वित्तीय सेवाओं के कार्यान्वयन में अपना अनुभव भी साझा करेगा।

मालदीव के राष्ट्रपति के कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि उनके इस फैसले से मालदीव की अर्थव्यवस्था को बहुत फायदा मिलने की उम्मीद है। इसमें वित्तीय समावेशन में वृद्धि, वित्तीय लेनदेन में बेहतर दक्षता और डिजिटल बुनियादी ढांचे में वृद्धि शामिल है। बयान में आगे कहा गया है कि कैबिनेट की बैठक में आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर गहन चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है।

राष्ट्रपति मुइज़ू ने मालदीव में UPI शुरू करने के लिए एक आयोग स्थापित करने का भी फैसला लिया है। इस महीने की शुरुआत में उनकी भारत की यात्रा के दौरान भारत ने मालदीव में RuPay कार्ड भी लॉन्च किया था ताकि देश में आने वाले भारतीय पर्यटकों के साथ-साथ भारत आने वाले मालदीव के नागरिकों के लिए भुगतान में आसानी हो सके और दोनों देशों के बीच डिजिटल और वित्तीय सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें