Hindi Newsविदेश न्यूज़Lord Hanuman 90 feet tall Bronze statue unveiled in Texas in America

किसने लगवाई अमेरिका के टेक्सास में हनुमान जी की 90 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा, भारत के बाहर सबसे बड़ी

  • अमेरिका के टेक्सास में हनुमान जी की 90 फिट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया। इस समारोह में हेलीकॉप्टर से मूर्ति पर फूल बरसाए गए और मूर्ति के गले में 72 फुट लंबी माला भी डाली गई।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, टेक्सासThu, 22 Aug 2024 04:02 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के टेक्सास में ह्यूस्टन के पास भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची कांस्य मूर्ति का अनावरण किया गया। टेक्सास में कई मील दूर से नजर आने वाली यह मूर्ति अमेरिका में तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है और न्यूयॉर्क में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (151 फीट) और फ्लोरिडा के हैलैंडेल बीच में पेगासस और ड्रैगन (110 फीट) के बाद आती है। मूर्ति के अनावरण के आयोजकों ने बताया कि इसका नाम स्टैच्यू ऑफ यूनियन रखा गया है। यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है। यह भारत के बाहर सबसे ऊंची हनुमान जी की मूर्ति भी है।

आयोजकों ने बताया कि 'स्टैच्यू ऑफ यूनियन' हनुमान मूर्ति का अनावरण श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में 15 से 18 अगस्त तक आयोजित भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह के दौरान किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा निस्वार्थता, भक्ति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने आगे बताया कि भगवान राम और सीता को मिलाने में हनुमान की भूमिका को ध्यान रखकर इसका नाम स्टेच्यू ऑफ यूनियन रखा गया है।

किसने बनवाई है मूर्ति?

एनडीटीवी ने एक कार्यकर्ता के हवाले से बताया, "यह प्रतिमा पद्म भूषण विजेता और प्रसिद्ध वैदिक विद्वान श्री चिन्ना जीयर स्वामीजी के दूरदर्शी कोशिशों की वजह से बन पाई है। यह उत्सव 15 अगस्त को शुरू हुआ था और 18 अगस्त को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ। कार्यकर्ता ने आगे कहा, "श्री चिन्ना जीयर स्वामीजी के नेतृत्व और वैदिक पुजारियों और विद्वानों की वजह से यह उत्सव आध्यात्मिकता का अदभुत प्रदर्शन बन गया।"

भव्य समारोह में हुई प्राण प्रतिष्ठा

समारोह में एक हेलीकॉप्टर द्वारा मूर्ति पर फूल बरसाए गए, गंगा जल छिड़का गया और हजारों भक्तों ने राम और हनुमान के नाम जाप के बीच हनुमान जी के गले में 72 फुट लंबी माला डाली गई। आयोजकों ने कहा कि यह प्रतिमा न केवल हनुमान की अदम्य भावना का प्रतीक है बल्कि अमेरिका के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परिदृश्य में एक नया मील का पत्थर भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें