लंदन में सड़क किनारे खड़ी थी कार; डिक्की में मिली महिला की लाश, भारतीय मूल के पति की तलाश
- पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह पूर्वी लंदन के इलफोर्ड इलाके में ब्रिसबेन रोड पर एक वाहन खड़ा था, जिसकी डिक्की के अंदर पीड़ित का शव मिला था। शुक्रवार को ‘लीसेस्टर रॉयल इन्फर्मरी’ में उसका पोस्टमार्टम किया गया।
लंदन में कुछ दिन पहले कार की डिक्की से एक महिला का शव बरामद हुआ था। इस मामले की जांच कर रही ब्रिटेन की पुलिस ने हत्या के संदेह में भारतीय मूल के उसके पति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी इस महीने की शुरुआत में अपनी पत्नी हर्षिता ब्रेलाकी हत्या करने के बाद देश छोड़कर भाग गया। नॉर्थम्पटनशायर पुलिस की ओर से रविवार को ताजा बयान जारी किया गया। इसमें मुख्य निरीक्षक पॉल कैश ने कहा कि इस मामले पर 60 से अधिक जासूस काम कर रहे हैं।
पुलिस ने आरोपी पंकज लांबा की तस्वीर जारी कर दी। साथ ही, लोगों से किसी भी तरह की सूचना मिलने पर जानकारी देने की अपील की गई है। पॉल कैश ने कहा, ‘पूछताछ के बाद हमें संदेह है कि हर्षिता की हत्या इस महीने की शुरुआत में नॉर्थम्पटनशायर में उसके पति पंकज लांबा ने की थी।’ इससे पहले, नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने सप्ताहांत में हत्या की जांच शुरू की। इस दौरान लंदन में एक कार की डिक्की में पाई गई मृतक का नाम हर्षिता ब्रेला बताया गया। साथ ही, कहा गया कि इसके बारे में और ज्यादा जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
डिक्की के अंदर मिला था शव
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह पूर्वी लंदन के इलफोर्ड इलाके में ब्रिसबेन रोड पर एक वाहन खड़ा था, जिसकी डिक्की के अंदर पीड़ित का शव मिला था। शुक्रवार को ‘लीसेस्टर रॉयल इन्फर्मरी’ में उसका पोस्टमार्टम किया गया। ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशन मेजर क्राइम यूनिट (EMSOU) के सीनियर जांच अधिकारी (डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर) जॉनी कैंपबेल ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि ईएमएसओयू और नॉर्थम्पटनशायर पुलिस के जासूस महिला की मौत के कारण का पता लगाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।