अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास के स्थानीय कर्मचारियों पर हमला, एक की मौत
- स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर आई कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में तीन लोगों की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास से जुड़े स्थानीय कर्मचारियों पर मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। इस हमले में एक अफगान कर्मचारी की मौत की खबर है जबकि एक को चोटें आई हैं। बता दें कि यह भारतीय वाणिज्य दूतावास बंद पड़ा है। सूत्रों के अनुसार, जलालाबाद स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को 2020 में औपचारिक रूप से बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद कुछ स्थानीय अफगान कर्मचारियों को वहां न्यूनतम कामकाज के लिए नियुक्त किया गया था। घटना के बाद भारत सरकार ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और अफगान अधिकारियों से संपर्क में है। विदेश मंत्रालय (MEA) के सूत्रों ने पुष्टि की है कि “हम अफगान अधिकारियों से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”
मंगलवार को हुई इस घटना को एक लक्षित हमला माना जा रहा है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वर्तमान में अफगानिस्तान में केवल भारतीय दूतावास काबुल में संचालित हो रहा है। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बढ़ाने और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अफगानी पत्रकारों के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार यह हमला नंगरहार के जलालाबाद में तलाशी चौक के पास हुआ। भारतीय वाणिज्य दूतावास के स्थानीय कर्मचारी वदूद खान पर जलालाबाद में हमला किया गया। भारत में अफगानिस्तान के पूर्व राजदूत फरीद ममुंदजे ने घटना की पुष्टि की है।
ममुंदजे ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “पूर्वी शहर जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों पर हुए हमले से बहुत दुख हुआ है। अपनी जान गंवाने वाले ड्राइवर के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, जिसमें एक प्रिय मित्र भी शामिल है। हिंसा के कारण अफगानिस्तान में लोगों की जान जा रही है।”
पत्रकार बिलाल सरवरी ने एक्स पर कहा, “जलालाबाद शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों पर सशस्त्र हमला किया गया है। जलालाबाद में तालिबान सुरक्षा मुख्यालय के एक सूत्र ने मुझे पुष्टि की कि हमला वाणिज्य दूतावास के एक कर्मचारी को निशाना बनाकर किया गया था। घायलों में एक भारतीय वाणिज्य दूतावास का कर्मचारी बताया जा रहा है। दोनों घायलों को नंगरहार के एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।