Hindi Newsविदेश न्यूज़Left PhD and started making adult content who is OnlyFans Zara Dar revealed not Pakistani

PhD छोड़ बनाने लगी एडल्ट कंटेंट, कौन हैं ओनलीफैंस की जारा डार; खोला पाकिस्तान वाला राज

  • जारा ने उन प्रोडक्ट्स और डीपफेक्स से भी किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया, जो उनके नाम से वायरल हो रहे थे। जारा ने बताया कि उन्होंने इंजीनियरिंग में पीएचडी की पढ़ाई छोड़ दी है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनTue, 24 Dec 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

यूट्यूबर जारा डार (Zara Dar) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। जारा ने अपनी पीएचडी छोड़कर ओनलीफैंस (OnlyFans) पर कंटेंट क्रिएटर बनने का फैसला किया है और इस फैसले के कारण वह रातों-रात वायरल हो गईं। उनके बारे में कहा जा रहा है कि वह पाकिस्तान की रहने वाली हैं। हालांकि अब खुद जारा ने सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारी का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तानी नहीं हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक एक के बाद एक पोस्ट में जारा ने लिखा, "जब से मैंने ओनलीफैंस को फुल-टाइम अपनाने के लिए पीएचडी छोड़ने पर वीडियो बनाया है, तब से सोशल मीडिया पर मेरे बारे में काफी गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं। मैंने अभी तक कोई स्पेशल इंटरव्यू नहीं दिया है, इसलिए मैं यहां तथ्यों को स्पष्ट करना चाहती हूं।"

जारा ने कई भ्रांतियों को खारिज किया, जिनमें सबसे प्रमुख था कि वह पाकिस्तानी हैं। उन्होंने कहा कि उनका नाम "डार्सी" है, जिसे वह छोटा करके "डार" लिखती हैं, और इसी कारण लोग उन्हें एक अन्य पाकिस्तानी ब्यूटी इन्फ्लुएंसर जारा डार समझने की भूल कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, "पूरे सम्मान के साथ कहना चाहती हूं कि मैं पाकिस्तानी नहीं हूं। मैं एक अमेरिकी हूं, जहां मेरा जन्म और पालन-पोषण हुआ है। मेरा मिक्स बैकग्राउंड है जिसमें अमेरिकी, पर्शियन, साउदर्न यूरोपियन, मिडिल ईस्टर्न और भारतीय जड़ें शामिल हैं।"

जारा ने उन प्रोडक्ट्स और डीपफेक्स से भी किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया, जो उनके नाम से वायरल हो रहे थे। जारा ने बताया कि उन्होंने इंजीनियरिंग में पीएचडी की पढ़ाई छोड़ दी है, लेकिन वह यूट्यूब पर इस विषय से संबंधित वीडियो शेयर करना जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि ओनलीफैंस को फुल-टाइम अपनाने से उन्हें नया कंटेंट सीखने और शेयर करने की स्वतंत्रता मिली है।

सोमवार को जारा ने एक वीडियो पोस्ट करके यह बताया कि उन्होंने ओनलीफैंस को अपने करियर का केंद्र बनाने का फैसला क्यों किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल आर्थिक रूप से अधिक व्यावहारिक है, बल्कि उन्हें अकादमिक जीवन की सीमाओं से भी मुक्ति मिल गई है। जारा डार की यह सफाई सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बन गई है, जहां उनकी इस साहसिक फैसले को लेकर मतभेद भरे विचार सामने आ रहे हैं।

जारा डार ने वीडियो में साझा किया, क्यों छोड़ी पीएचडी और चुना ओनलीफैंस

यूट्यूबर जारा डार ने अपनी भावनाएं और निर्णय के पीछे की वजह अपने यूट्यूब वीडियो ‘PhD Dropout to OnlyFans Model’ में साझा की। जारा ने कहा कि यह फैसला लेना आसान नहीं था और इसके लिए उन्हें कई बार रोना पड़ा। उन्होंने कहा, “मैंने इस निर्णय को लेकर बहुत रोई, क्योंकि यह बेहद तनावपूर्ण फैसला है। हालांकि, मैं दुखी नहीं हूं, बल्कि यह फैसला करने में आई कठिनाई के कारण ऐसा हुआ।” यूट्यूब पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स रखने वाली जारा ने अपने वीडियो में कहा कि ओनलीफैंस और कंटेंट क्रिएशन को फुल-टाइम अपनाना सिर्फ करियर का चुनाव नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन की दिशा के लिए एक बड़ा जुआ जैसा है।

ये भी पढ़ें:पोर्न से ज्यादा मजेदार कुछ चाहिए;पुतिन ने एडल्ट साइट का विकल्प बनाने पर दिया जोर
ये भी पढ़ें:अमेरिका में वोटिंग के दिन जमकर देखा गया पोर्न, एडल्ट वेबसाइट ने बताया आंकड़ा

पीएचडी छोड़ने के पीछे की वजह

जारा ने बताया कि उन्होंने ग्रैजुएट स्कूल में कुछ साल बिता दिए थे और वह खुद को अकादमिक क्षेत्र में एक भविष्य बनाते हुए देख सकती थीं। उन्होंने कहा, “मैं खुद को एक पॉलीश्ड सूट पहनकर, टीम के साथ काम करते हुए, या एक प्रोफेसर के रूप में छात्रों के साथ काम करते हुए देख सकती थी।" हालांकि, जारा ने कहा कि यह लाइफस्टाइल अपने साथ कई समझौते लेकर आती है, जो उनके इस निर्णय में प्रभावी साबित हुए। उन्होंने कहा, “जिन लोगों की जीवनशैली को मैं पहले ईर्ष्या की नजर से देखती थी, वे दूसरों के दृष्टिकोण से बंधे हुए हैं। वे अपने जीवन का बड़ा हिस्सा किसी कंपनी के लिए काम करने में बिताते हैं, जहां वे वह नहीं कर पाते जो उन्हें वास्तव में पसंद है।” जारा ने यह भी कहा कि ऐसे लोग अक्सर उस पहचान और सराहना से वंचित रह जाते हैं, जिसके वे हकदार होते हैं। उन्होंने कहा, “उनका काम किसी और के लिए पैसे और प्रसिद्धि लेकर आता है, जबकि वे खुद बैकग्राउंड में ही बने रहते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें