Hindi Newsविदेश न्यूज़large metallic ring suspected to be debris from space crashed in Kenya village

गांव में आसमान से आ गिरी रहस्यमयी रिंग, हैरान-परेशान लोग; क्या है यह लाल और गर्म वस्तु?

  • ग्रामीणों की ही पहले इस पर नजर पड़ी और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। रिंग वाले इलाके को सुरक्षित कर लिया गया और बाकी मलबे को भी जुटाया जा रहा है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on

केन्या के एक गांव में धातु से बनी कोई अनोखी चीज आसमान से आ गिरी है, जिसे देखकर लोग हैरान-परेशान हैं। सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर यह है क्या और इससे कोई खतरा तो नहीं? हालांकि, देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने जो जानकारी दी है उससे लोगों को राहत जरूर मिलेगी। इसके मुताबिक, बड़ी सी धातु से बनी यह रिंग अंतरिक्ष से आया मलबा हो सकता है। केन्या के मुकुकु गांव की इस घटना को लेकर जांच शुरू हो गई है और इसके बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:मोबाइल कॉलिंग के लिए नहीं चाहिए टॉवर? सीधे अंतरिक्ष से जुड़ेगा आपका स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें:क्या होती है स्पेस डॉकिंग, कैसे करती है काम; भारत के अंतरिक्ष मिशन में कितना अहम

केन्याई अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से कहा गया कि यह लाल और गर्म रिंग है जो किसी रॉकेट का हिस्सा हो सकता है। ग्रामीणों की ही पहले इस पर नजर पड़ी और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। रिंग वाले इलाके को सुरक्षित कर लिया गया और बाकी मलबे को भी जुटाया जा रहा है। बयान में कहा गया, 'अंतरिक्ष एजेंसी का मानना है कि यह वस्तु धातु से बना रिंग है जिसका व्यास 2.5 मीटर है और वजन लगभग 500 किलोग्राम है। यह किसी अंतरिक्ष वस्तु का टुकड़ा होगा। शुरुआती जांच से पता चला कि गिरी हुई वस्तु किसी प्रक्षेपण यान से अलग होने वाली रिंग हो सकती है।'

एक्सपर्ट्स के बीच भी रिंग को लेकर मतभेद

मबूनी सब काउंटी के पुलिस कमांडर जूलियस रोटिच ने कहा, 'जैसे ही हमें इसके बारे में सूचना मिली, हमारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पाया कि संदिग्ध वस्तु उस वक्त तक गर्म थी। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों को उस टुकड़े के पास से दूर हटा दिया गया।' इस संदिग्ध रिंग को लेकर जो तत्वीरें सामने आई हैं उनमें चारों ओर पुलिस टेप लपेटा हुआ देखा जा सकता है। मौके पर अभी भी कई सारे लोग मौजूद हैं मगर उन्हें रिंग से कुछ दूरी पर खड़ा किया गया है। स्थानीय लोगों के बीच इसे लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। दूसरी ओर, अंतरिक्ष मामलों के जानकार भी अभी तक किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पाए हैं। कुछ एक्सपर्ट्स यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि यह संदिग्ध वस्तु किसी रॉकेट का हिस्सा है। पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें