Hindi Newsविदेश न्यूज़Lady teacher had physical relations with a 13 year old student gave birth to a son

महिला टीचर ने 13 साल के छात्र के साथ बनाए शारीरिक संबंध, बेटे को दिया जन्म

  • एक स्थानीय न्यूज आउटलेट ने बताया कि लड़के की बहन ने भी जांच कर रहे अधिकारियों को बताया कि उसे अपने भाई के साथ एक ही कमरे में सोने की बात याद है, लेकिन जब वह जाग गई तो उसने पाया कि कैरन उसके बिस्तर पर सो रही है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिका में एक प्राइमरी स्कूल की टीचर ने 13 साल के अपने एक पूर्व छात्र के साथ यौन संबंध बनाया। दोनों वर्षों से साथ रहते थे। इस दौरान टीचर गर्भवती हो गई और दोनों को एक बेटा हुई। न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, न्यू जर्सी के एक प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा की शिक्षिका लॉरा कैरन ने कथित तौर पर छात्र के साथ अनुचित यौन संबंध बनाए थे। दोनों 2016 से लेकर 2020 के बीच उसके घर में एक साथ रहते थे।

आपको बता दें कि कैरन की पहली बार बच्चे मुलाकात तब हुई जब वह उसे और उसके भाई को पांचवीं कक्षा में पढ़ाती थी। पुलिस ने कहा कि बच्चे का जन्म 2005 में हुआ है। लड़के के माता-पिता ने अपने बेटों और बेटी को कैरन के घर पर कुछ रातें बिताने की अनुमति भी दी थी। उस दौरान कैरन ने कथित तौर पर अपने पूर्व छात्र के साथ अनुचित यौन संबंध बनाए और बाद में गर्भवती हो गई।

अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि उसने 2019 में बच्चे को जन्म दिया और कहा कि जब उनका बच्चा पैदा हुआ तो लड़का 13 साल का था। कैरन की उम्र उस समय 28 साल थी। जांचकर्ताओं को कथित यौन शोषण के बारे में तब पता चला जब लड़के के पिता ने दिसंबर में एक फेसबुक पोस्ट देखने के बाद कैरन के बच्चे, खुद और अपने बेटे के बीच समानताएं बताईं।

एक स्थानीय न्यूज आउटलेट ने बताया कि लड़के की बहन ने भी जांच कर रहे अधिकारियों को बताया कि उसे अपने भाई के साथ एक ही कमरे में सोने की याद है, लेकिन जब वह जाग गई तो उसने पाया कि कैरन उसके बिस्तर पर सो रही है। उसने दावा किया कि कैरन ने उसके भाई के साथ सोना तब शुरू किया जब वह 11 साल का था। जांचकर्ताओं को कैरन के साथ यौन संबंध और यह भी बताया कि वह अपनी पूर्व शिक्षिका के बच्चे का पिता है।

कैरन को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर गंभीर यौन उत्पीड़न और एक बच्चे के कल्याण को खतरे में डालने के आरोप हैं। उसे सुधार गृह में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें