Hindi Newsविदेश न्यूज़Kicking and punching in Turkish Parliament, two MPs lives threatened

तुर्किये की संसद में चले लात- घूंसे, दो सांसदों की जान पर आ गई बात

  • तुर्किये की संसद में सांसदों के बीच में जमकर लात घूंसे चले। राष्ट्रपति एर्दोगान की पार्टी के एक सांसद ने सदन में बोल रहे एक सदस्य के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच हाथापाई होनी शुरू हो गई।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 01:45 AM
share Share
Follow Us on

र्कीये की संसद में एक बहस के दौरान सांसदों के बीच में हाथापाई की नौबत आ गई। हाथापाई इतनी गंभीर हो गई कि दो सांसद लहूलुहान हो गए। दरअसल तुर्की की संसद में जेल में बंद सांसद को लेकर बहस हो रही थी। इसी दौरान सांसदों के बीच में विवाद हो गया और यह विवाद जल्दी ही हाथा-पाई में बदल गया। मिस्त्र के एक ब्रॉडकास्टर द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में एक सांसद को सदन में संबोधित करते हुए भावुक देखा जा सकता है, तभी कुछ सांसद उनके करीब आ जाते हैं। उनमें से एक सांसद स्पीकर को सर में मारता है और फिर कई विधायक सीट की तरफ दौड़ पड़ते हैं और दोनों गुटों के बीच में लात- घूंसे चलने लगते हैं।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जिस सांसद पर सबसे पहले हमला हुआ उसकी पहचान अहमत सिक के रूप में हुई है तो वहीं जिस सांसद ने उन पर हमला किया है वह राष्ट्रपति एर्दोगन की पार्टी के हैं।

सिक अपनी पार्टी के सांसद के बारे में बोल रहे थे, जिन्हें उनके अनुसार राजनीति से प्रेरित होकर जेल में डाला गया है। समाचार एजेंसी ने बताया कि सिक पर हमला एर्दोगन की सत्तारूढ़ पार्टी को "आतंकवादी संगठन" कहने के बाद हुआ। इस हाथापाई में एर्दोगन की पार्टी के सांसद और पूर्व फुटबॉलर अल्पे ओजालान और तुर्कसिह वर्कर्स पार्टी के अहमत सिक के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिली। इन दोनों की हाथापाई में एक महिला सांसद गिर गईं, जिसके बाद उनको खून निकलना शुरू हो गया।

इस घटना के बाद तुर्कीये के मुख्य विपक्षी दल के नेता ओजगुर ओजेल ने इसे शर्मनाक घटना बताया और कहा कि जिस जगह पर केवल शब्द होने चाहिए उस जगह पर आज लात-घूंसे चले हैं। उन लोगों ने आज महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, संसद की पवित्र जमीन पर खून पड़ा हुआ था यह बेहद शर्मनाक है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें