Hindi Newsविदेश न्यूज़Karachi people refuse Polio Vaccine Pakistan minister says taliban doing better

कराची के लोगों का पोलियो टीका लगवाने से साफ इनकार, पाक के मंत्री बोले- इससे अच्छा तो तालिबानी…

  • पोलियो से लड़ने की कोशिश में जुटी पाकिस्तान की सरकार को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। कराची के ज्यादातर परिवारों ने पोलियो वैक्सीन लगवाने से साफ इनकार कर दिया है जिससे सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
कराची के लोगों का पोलियो टीका लगवाने से साफ इनकार, पाक के मंत्री बोले- इससे अच्छा तो तालिबानी…

पाकिस्तान और अफगानिस्तान दुनिया के एकमात्र ऐसे देश हैं जहां पोलियो के वायरस आज भी सक्रिय हैं और यह जानलेवा वायरस हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसके बावजूद पाकिस्तान के लोग टीके को लेकर आज भी भ्रमित स्थिति में नजर आ रहे हैं। हाल ही में ऐसी खबरें आई हैं कि पाकिस्तान के एक पूरे शहर ने ही वैक्सीन के खिलाफ जंग छेड़ दी है। यह शहर है कराची। रिपोर्ट के मुताबिक कराची के लगभग 90 फीसदी लोगों ने पोलियो का टीका लगवाने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर पाकिस्तान की सरकार भी परेशान हो चुकी है।

बता दें कि कराची पाकिस्तान का आर्थिक केंद्र रही है और सिंध प्रांत की राजधानी भी है। हालांकि हाल ही में इस शहर में पोलियो के टीके को लेकर सबसे ज्यादा दुष्प्रचार नजर आया। इसे लेकर पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मुस्तफा कमाल ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री जी ने खुलासा किया कि शहर के 85 से 90 फीसदी परिवारों ने पोलियो मुक्ति अभियानों के दौरान अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने से इनकार कर दिया।

पाक मंत्री ने बताया कि फिलहाल पाकिस्तान में 44,000 परिवारों ने अपने बच्चों को पोलियो वैक्सीन तगवाने से इनकार कर दिया है जिनमें से 34,000 मामले अकेले कराची के हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कराची में पोलियो वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है। कमाल ने यह भी कहा है कि अपने बच्चों को टीका न लगाना अपराध के समान है।

ये भी पढ़ें:विदेश में पाकिस्तानियों को मार रहे बलूच विद्रोही, ईरान में 8 को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें:क्यों पाकिस्तान बनाने के खिलाफ थे आंबेडकर, कनाडा और जर्मनी का भी दिया था उदाहरण
ये भी पढ़ें:पाक ने 300 विदेशी मेहमानों को बुलाकर बनाया ऐसा प्लान, जिस पर भड़का बलूचिस्तान

भ्रम दूर करना बड़ी चुनौती

उन्होंने इस बात पर भी डाला कि पाकिस्तान के लोगों में इस भ्रम को दूर करना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर स्थिति अफगानिस्तान की है जहां एक पोलियो विरोधी टीकाकरण अभियान बेहद सफलता से चलाया जा रहा है। कमाल ने कहा कि तालिबान अफगानिस्तान में बच्चों के घर-घर जाकर टीकाकरण की सुविधा प्रदान कर रहा है, जिससे कुछ सालों में वायरस के उन्मूलन की उम्मीद है। उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों से भी किसी भी गलत सूचना पर ध्यान न देने की अपील की है। कमाल ने बताया है कि पाकिस्तान 21 अप्रैल से एक राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें