Hindi Newsविदेश न्यूज़Kamala Harris Lost US Presidential Election Silence in Tamilnadu Village People Says Big Celebration Was Planned

कमला हैरिस के हारते ही तमिलनाडु के गांव में पसर गया सन्नाटा, लोग बोले- बड़े जश्न की थी योजना

  • गांवावालों ने विश्वास जताया कि हैरिस एक योद्धा के रूप में अपना सफर जारी रखेंगी और किसी न किसी दिन अमेरिका की राष्ट्रपति बनेंगी भले ही इस बार ऐसा न हो सका हो।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 08:12 PM
share Share

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस भले ही डोनाल्ड ट्रंप से हार गई हों लेकिन वह वापसी करेंगी क्योंकि हैरिस एक योद्धा हैं। हैरिस के पैतृक गांव थुलासेंद्रपुरम के लोगों ने बुधवार को यह बात कही। सुबह से ही गांव के लोग टेलीविजन के आगे टकटकी लगाए बैठे थे और चुनाव परिणामों पर बारीकी से नजर रख रहे थे। कई लोगों ने मीडिया वेबसाइटों पर भी रुझान देखे। कई लोग हैरिस की जीत की प्रार्थना के लिए श्री धर्म सास्था पेरुमल मंदिर भी गए।

हालांकि जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा तो यह स्पष्ट होता गया कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हरा दिया है। इसके बाद थुलसेंद्रपुरम गांव में जुटी भारी भीड़ छंटनी शुरू हो गई। गांव धीरे-धीरे वीरान होता चला गया और गांव में सन्नाटा सा पसर गया। हैरिस के प्रशंसक जो एक दिन पहले गांव में आए थे, वे भी चले गए। प्रशंसकों में दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश नागरिक शामिल था।

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की तिरूवरूर जिला इकाई के प्रतिनिधि और थुलसेंद्रपुरम गांव के नेता जे सुधाकर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''हम उनकी (हैरिस की) जीत की उम्मीद कर रहे थे और हमने दिवाली से भी बड़े जश्न की योजना बनाई थी।'' उन्होंने कहा, ''हमने पटाखे जलाने, मिठाई बांटने, मंदिर में पूजा करने और सामुदायिक भोज का आयोजन करने की व्यवस्था की थी लेकिन सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा हैं। यह एक कठिन लड़ाई थी और आपको उनकी (हैरिस की) जोरदार टक्कर की भावना की प्रशंसा करनी चाहिए। वह एक योद्धा है और वापसी करेंगी।''

सुधाकर की ही तरह अन्य ग्रामीणों ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी। गांवावालों ने विश्वास जताया कि हैरिस एक योद्धा के रूप में अपना सफर जारी रखेंगी और किसी न किसी दिन अमेरिका की राष्ट्रपति बनेंगी भले ही इस बार ऐसा न हो सका हो। ओएनजीसी से सेवानिवृत्त कर्मचारी और गांव के निवासी टीएस अनबसारसु ने कहा, ''हम इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि वह (हैरिस) हार गई लेकिन राहत की बात यह है कि वह केवल 60 वर्ष की हैं और हमें उम्मीद है कि वह अगला चुनाव जीत जाएंगी। हमें विश्वास है कि वह इस हार से निराश नहीं होंगी और अपना काम जारी रखेंगी।''

अनबसारसु ने कहा, ''निश्चित रूप से हमें उम्मीद है कि भविष्य में राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के बाद वह हमारे गांव का दौरा करेंगी। हमें उम्मीद थी कि वह कुछ साल पहले हमारे गांव का दौरा करेंगी और हमने उनके रिश्तेदारों को संदेश भी भेजा था। हमारा गांव उनकी वजह से एक पर्यटक स्थल बन गया है।'' ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें