Hindi Newsविदेश न्यूज़Justin Trudeau on Donald Trump plan says he can absorb Canada

कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बना सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, भरी मीटिंग में जस्टिन ट्रूडो ने जाहिर किया डर

  • क्या कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ट्रंप से डरे हुए हैं? हाल ही में एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। इसके मुताबिक ट्रूडो को लगता है कि कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की ट्रंप की धमकी सही साबित हो सकती है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, ओट्टावाSat, 8 Feb 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बना सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, भरी मीटिंग में जस्टिन ट्रूडो ने जाहिर किया डर

क्या कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ट्रंप से डरे हुए हैं? हाल ही में एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। इसके मुताबिक ट्रूडो को लगता है कि कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की ट्रंप की धमकी सही साबित हो सकती है। ट्रूडो ने आशंका जताई है कि कनाडा के प्राकृतिक संसाधनों पर अमेरिका की नजर हो सकती है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की धमकी दे रखी है। उन्होंने कनाडा के ऊपर भारी टैरिफ लगा रखा है। इसको लेकर ट्रूडो ने ट्रंप के सामने अपना पक्ष भी रखा है। कनाडा को तात्कालिक राहत तो मिल गई है, लेकिन अभी उनका डर दूर नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ट्रूडो ने यह बातें बंद दरवाजों के पीछे एक मीटिंग के दौरान कहीं। यह बैठक कनाडा के व्यापार और श्रमिक नेताओं के बीच हो रही थीं। इस दौरान चर्चा हो रही थी कि कनाडा के आयात पर ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का जवाब कैसे दिया जाए। टोरंटो स्टार के दौरान इसी बैठक के दौरान ट्रूडो ने ट्रंप की बात को लेकर डर जाहिर किया। हालांकि उनकी यह बात गलती से लाउडस्पीकर पर प्रसारित हो गई।

टोरंटो स्टार ने कहाकि ट्रूडो का कहना है कि अमेरिका को हमारे रिसोर्सेज के बारे में बहुत अच्छे से पता है। हमारे पास जो भी संसाधन हैं, उससे वह खुद लाभ उठाना चाहता है। ट्रंप के दिमाग में है कि वह हमारे देश को अब्जॉर्ब करना आसान है और वास्तव में ऐसा हो सकता है।

सरकारी स्रोतों ने पुष्टि की है कि टोरंटो स्टार की टिप्पणियों का विवरण सटीक था। कनाडा, जो अमेरिका के उपायों से बचने की कोशिश कर रहा है ने जोर दिया है कि यह एक विश्वसनीय भागीदार और तेल, खनिजों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। रिपोर्टरों के सामने की गई टिप्पणियों में, ट्रूडो ने पहले कहा था कि भले ही कनाडा ट्रम्प के टैरिफ के खतरे से बचने में सफल हो जाए, उसे अमेरिका के साथ दीर्घकालिक राजनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें