Hindi Newsविदेश न्यूज़justin trudeau government canada liberal party hardeep singh nijjar ndp jagmeet singh donation report

जस्टिन ट्रूडो के साथ सरकार चलाने वाली NDP को निज्जर देता था चंदा, कई खालिस्तानी थे बड़े डोनर

  • रिपोर्ट के अनुसार, एक और दस्तावेज से पता चला है कि खालिस्तानी आतंकवादी मो धालीवाल ने भी एनडीपी को 2017 में 1550 कनाडाई डॉलर, 14 नवंबर 2018 को 1 हजार कनाडाई डॉलर दिए>

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 01:21 PM
share Share

कनाडा में खालिस्तान समर्थक एक बार फिर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। अब खबर है कि हरदीप सिंह निज्जर समेत कई खालिस्तान समर्थक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पुराने सियासी साथी जगमीत सिंह की पार्टी को डोनेशन देते थे। हालांकि, इसे लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। खास बात है कि जानकारी ऐसे समय पर सामने आई है, जब खालिस्तान के मुद्दे पर भारत और कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं।

सीएनएन न्यूज18 की रिपोर्ट में खास दस्तावेजों के हवाले से बताया गया है कि कई खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह की NDP यानी नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी को डोनेशन देते थे। रिपोर्ट के अनुसार, निज्जर ने साल 2014 से लेकर 2019 तक कई बार एनडीपी को फंड दिया है। इनमें पहला डोनेशन 26 जून 2014 को 250 कनाडाई डॉलर का किया गया था। इसके बाद नवंबर 2017 में निज्जर ने तीन बार एनडीपी को 375 कनाडाई डॉलर दिए।

एनडीपी भी पहले लिबरल पार्टी के साथ गठबंधन में थी और सिंह ने ट्रूडो की अल्पमत सरकार का समर्थन किया था। हालांकि, साल सितंबर 2024 में ही एनडीपी ने समर्थन वापस ले लिया था। दोनों के बीच मार्च 2022 को समझौता हुआ था।

रिपोर्ट के अनुसार, एक और दस्तावेज से प ता चला है कि खालिस्तानी आतंकवादी मो धालीवाल ने भी एनडीपी को 2017 में 1550 कनाडाई डॉलर, 14 नवंबर 2018 को 1 हजार कनाडाई डॉलर दिए थे। इसके बाद 2019 में मई और जून के बीच 4 हजार कनाडाई डॉलर से ज्यादा का डोनेशन एनडीपी को दिया गया था। धालीवाल ने 6 सितंबर 2019 को 1 हजार कनाडाई डॉलर का डोनेशन दिया। 18 सितंबर 2021 को 500 डॉलर दिए गए।

रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तान समर्थक तेहल सिंह ने 26 अक्टूबर 2017 को एनडीपी को 200 कनाडाई डॉलर दिए थे। रिपोर्ट में कनाडा की आधिकारिक चुनाव वेबसाइट के हवाले से बताया गया है आतंकवादी भगत बराड़ ने जून 2017 में सिंह को 400 डॉलर का डोनेशन दिया। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि मलकीत सिंह और दुलाई के नाम के डोनेशन का भी जिक्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें