इस्लाम का अपमान किया गया,सऊदी अरब में हुआ फैशन शो तो भड़क गए कट्टरपंथी; पूरा मामला
- बीते दिनों सऊदी अरब में फैशन शो का आयोजन किया गया था। इसकी काफी आलोचना हो रही है। इस्लामिक स्कॉलर्स का कहना है कि इसमें काबे जैसी आकृति को प्रदर्शित किया गया था।
सऊदी अरब में बीत दिनों हुए फैशन शो को लेकर अब विवाद हो गया है। इस्लामिक कट्टरपंथियों ने इस फैशन शो पर कड़ा ऐतराज जताया है। दरअसल इस फैशन शो में एक ग्लास लगाया गया था जो कि काबा जैसी आकृति का था। विरोध करने वालों का कहना है कि फैशन शोट में काबा की आकृति का इस्तेमाल करके पवित्र स्थल का अपमान किया गया है।
वहीं जिस संस्था ने फैशन शो का आयोजन किया था उसका कहना है कि फैशन शो के दौरान जो आकृति दिख रही थी वह केवल एक क्यूबिकल संरचना थी। उसका काबा से कोई लेना-देना नहीं था। सरकार की तरफ से स्पष्टीकरण के बावजूद इस्लामी नेता इसका विरोध कर रहे हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक लेखकर तालिर अब्द अल हलीम ने कहा कि इसकी तुलना बुतपरस्ती से हो रही है। एक अन्य धर्मगुरु ने कहा कि अब इस्लाम को मानने वाले ही गलत काम कर रहे हैं। वहीं कई कट्टरपंथियों ने सऊदी अरब के शारी परिवार की आलोचना की है। उनका कहना है कि सऊदी के क्राउन प्रिंस के आदेश पर ही काबे जैसी संरचना के आसपास नृत्य किया गया।
एक अन्य ने कहा कि इनकी विचारधारा इजरायल से मिलती-जुलती है। दरअसल सऊदी अरब में साल में एक बार रियाद सीजन होता है। इसमें खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। वहीं कई मुस्लिम स्कॉलर्स का कहना है कि गाजा और लेबनान में इजरायल तबाही मचा रहा है और दूसरी तरफ सऊदी अरब में फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।