कनाडा में भारतीय छात्र की हत्या, किचन में रूममेट ने चाकू से गोदकर मार डाला
- पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच किसी बात को लेकर किचन में ही झगड़ा हुआ। इस दौरान सिंह के रूममेट ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट के चलते उसकी मौत हो गई।
कनाडा में भारतीय छात्र की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सार्निया में 22 वर्षीय लड़के की किचन में अपने रूममेट के साथ मारपीट हुई, जिसने चाकू मारकर उसकी जान ले ली। पीड़ित की पहचान पंजाब के गुरासिस सिंह के तौर पर हुई, जो लैंबटन कॉलेज में बिजनेस की पढ़ाई करता था। आरोपी का नाम क्रॉसली हंटर है जो 36 साल का है। उस पर सेकंड डिग्री के मर्डर का आरोप लगा है और हिरासत में लिया जा चुका है।
सार्निया पुलिस की ओर से बताया गया कि यह घटना बीते 1 दिसंबर की है। क्वीन स्ट्रीट पर एक कमरे में दोनों लड़के साथ रहते थे। झड़के के बाद पुलिस के पास फोन कॉल गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने भारतीय छात्र को खून से लथपथ हालत में पाया, जिसके ऊपर चाकू से कई बार हमला किया गया था। आरोपी हंटर को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया। उसे लंदन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया गया और हिरासत में भेजने का फैसला हुआ। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच किचन में झगड़ा हुआ। इस दौरान सिंह के रूममेट ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट के चलते उसकी मौत हो गई।
नस्लीय घटना मानने से पुलिस का इनकार
पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच चल रही है। दोनों छात्रों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, यह भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही, सभी तरह के सबूत इकट्ठा करने में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। सार्निया पुलिस के प्रमुख डेरेक डेविस ने कहा, 'फिलहाल हम इस घटना को नस्लीय रूप से प्रेरित नहीं मान रहे हैं।' जांच पूरी हो जाने पर ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकेगा। लैंबटन कॉलेज की ओर से भी अपने छात्र की मौत को लेकर बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया, 'लैंबटन कॉलेज बिजनेस मैनेजमेंट-इंटरनेशनल बिजनेस के फर्स्ट ईयर के छात्र गुरासिस सिंह की मौत से बेहद दुखी है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।