Hindi Newsविदेश न्यूज़Indian origin people dominate US Parliament, 6 MPs took oath together

अमेरिकी संसद में भारतवंशियों का दबदबा, 6 सांसदों ने एक साथ ली शपथ

  • प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर सुहास सुब्रमण्यन ने पहली बार शपथ ली। सुब्रमण्यन ने अपने परिवार व हाउस स्पीकर माइक जॉनसन के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, काम का पहला दिन। खन्ना, कृष्णमूर्ति व जयपाल तीनों ने लगातार पांचवीं बार शपथ ली है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में छह भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने शुक्रवार को शपथ ली। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भारतवंशी नेताओं को निचली सदन (प्रतिनिधि सभा) में जगह मिली। इनमें डॉ. एमी बेरा, सुहास सुब्रमण्यन, श्री थानेदार, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल शामिल हैं। सांसद डॉ. एमी बेरा ने ‘एक्स’ पर सभी छह भारतीय-अमेरिकी सांसदों की एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने कहा, उम्मीद है आने वाले वर्षों में यह संख्या और बढ़ेगी।

प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर सुहास सुब्रमण्यन ने पहली बार शपथ ली। सुब्रमण्यन ने अपने परिवार व हाउस स्पीकर माइक जॉनसन के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, काम का पहला दिन। खन्ना, कृष्णमूर्ति व जयपाल तीनों ने लगातार पांचवीं बार शपथ ली है।

2020 चुनाव में चार भारतवंशी जीते थे

अमेरिका में वर्ष, 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में चार भारतीय मूल के सांसद चुने गए थे। चारों भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसद डॉ. एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए थे।

दलीप सिंह सौंद पहली बार 1957 में चुने गए थे

दलीप सिंह सौंद 1957 में प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय अमेरिकी और सिख थे। वह डेमोक्रेटिक पार्टी से थे और लगातार तीन कार्यकाल के लिए चुने गए थे। दूसरे, भारतवंशी को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में प्रवेश करने में करीब पांच दशक लग गए। बॉबी जिंदल ने वर्ष 2005 से 2008 तक लुइसियाना के पहले कांग्रेसनल जिला का प्रतिनिधित्व किया। बाद में वे लुइसियाना के दो कार्यकाल वाले गवर्नर बने, जिससे वे किसी अमेरिकी राज्य के गवर्नर के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बन गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें