Hindi Newsविदेश न्यूज़Indian Army chief Upendra Dwivedi in Nepal to receive Honorary General rank from President Paudel

नेपाल की यात्रा पर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी, ‘नेपाल सेना के जनरल’ की मानद रैंक से होंगे सम्मानित

  • त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जनरल द्विवेदी का स्वागत नेपाली सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल की ओर से मेजर जनरल मधुकर सिंह कार्की ने किया।

Amit Kumar पीटीआई, काठमांडुWed, 20 Nov 2024 09:12 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी बुधवार को नेपाल के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे। इस यात्रा के दौरान उन्हें “नेपाली सेना के मानद जनरल” का सम्मान प्रदान किया जाएगा। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल 1950 में शुरू हुई एक पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को जनरल द्विवेदी को ‘‘नेपाल सेना के जनरल’’ की मानद रैंक से सम्मानित करेंगे। यह परंपरा दोनों सेनाओं के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाती है।

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “नेपाली सेना द्वारा मानद जनरल की उपाधि प्रदान करने की विशिष्ट परंपरा का सम्मान करते हुए भारतीय सेना प्रमुख, जनरल उपेंद्र द्विवेदी पांच दिवसीय यात्रा पर काठमांडू पहुंचे हैं।”

भव्य स्वागत और उच्च स्तरीय वार्ता

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जनरल द्विवेदी का स्वागत नेपाली सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल की ओर से मेजर जनरल मधुकर सिंह कार्की ने किया। अपनी यात्रा के पहले दिन, उन्होंने नेपाल में भारतीय राजदूत से मुलाकात की और भारत-नेपाल द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। अपनी यात्रा के दौरान जनरल द्विवेदी, जनरल सिग्देल के साथ विस्तृत वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली तथा रक्षा मंत्री मनबीर राय से मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

गुरुवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल जनरल द्विवेदी को राष्ट्रपति भवन, शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में "नेपाली सेना के मानद जनरल" की उपाधि से सम्मानित करेंगे। नेपाल सेना ने एक बयान में कहा, “ऐसे उच्च-स्तरीय दौरे लंबे समय से चली आ रही परंपराओं को बनाए रखने और दोनों सेनाओं के संबंधों को मजबूत करने में योगदान देते हैं।”

भारत-नेपाल सैन्य परंपरा

भारत और नेपाल के बीच 1,850 किलोमीटर की सीमा पांच भारतीय राज्यों – सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड – से लगती है। दोनों देशों की सेनाओं के प्रमुखों के बीच मानद जनरल की उपाधि देने और आपसी दौरे की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। जनरल द्विवेदी के साथ उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी भी इस यात्रा में शामिल हैं। वे भारतीय सेना की आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें