Hindi Newsविदेश न्यूज़India wants a peaceful solution to the Russia Ukraine conflict what was important in the talks between Modi Putin

रूस-यूक्रेन युद्ध का निकले शांतिपूर्ण समाधान, भारत मदद को तैयार; पीएम मोदी का पुतिन को संदेश

  • ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर कजान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने की रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किए जाने पर जोर दिया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 06:33 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर कजान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष का हल शांतिपूर्ण तरीके से निकालना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत शांति और स्थिरता की जल्दी स्थापना के लिए पूरा समर्थन करता है। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "हमारे सभी प्रयास मानवता को प्राथमिकता देते हैं। भारत भविष्य में हर संभव सहयोग के लिए तैयार है।"

यह प्रधानमंत्री मोदी की तीन महीने में रूस की दूसरी यात्रा है। उन्होंने कहा, "पिछले तीन महीनों में मेरी रूस की दो यात्राएं हमारे करीबी समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाती हैं। जुलाई में मॉस्को में हुए हमारे वार्षिक शिखर सम्मेलन ने हर क्षेत्र में हमारे सहयोग को मजबूत किया है।" मोदी ने यह भी कहा कि 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब दुनिया के कई देश इसमें शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी की जुलाई में रूस यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे याद है कि हम जुलाई में मिले थे और कई मुद्दों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई थी। हमने कई बार टेलीफोन पर भी बातचीत की है। मैं आपका आभारी हूं कि आपने कजान आने के निमंत्रण को स्वीकार किया।"

रूसी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "आज हम ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और इसके बाद रात्रिभोज होगा। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हमें अन्य नेताओं के साथ मिलकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए।" पुतिन ने यह भी कहा, "रूस-भारत संबंध विशेष रूप से रणनीतिक साझेदारी के चरित्र को बनाए रखते हैं और सक्रिय रूप से विकसित हो रहे हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें