Hindi Newsविदेश न्यूज़india Pakistan tension increased after pahalgam terror attack ataullah tarar

युद्ध की बातें कर रहा पाकिस्तान, सिंधु जल समझौता टूटा तो हुआ परेशान, किया एक और ऐलान

पाकिस्तान सरकार में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा, 'भारत राज्य समर्थित आतंकवाद में सीधे तौर पर शामिल है और हमारे पास उसकी गतिविधियों के सबूत हैं।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
युद्ध की बातें कर रहा पाकिस्तान, सिंधु जल समझौता टूटा तो हुआ परेशान, किया एक और ऐलान

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार भारत को धमकी दे रहा है। अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार के एक और मंत्री ने कहा है कि पानी रोकने की किसी भी कोशिश को युद्ध का ऐलान माना जाएगा। साथ ही कहा है कि किसी भी आक्रामकता का जवाब मजबूती से दिया जाएगा। सैलानियों पर हुए हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित करने समेत 5 बड़े फैसले लिए थे।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा, 'भारत राज्य समर्थित आतंकवाद में सीधे तौर पर शामिल है और हमारे पास उसकी गतिविधियों के सबूत हैं।' उन्होंने भारत पर पाकिस्तान में आतंकवादियों को फंड और हथियार देने के आरोप लगाए। उन्होंने चेतावनी दी, 'पाकिस्तान का पानी रोकने के किसी भी प्रयास को दुश्मनी में की गई कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा।'

कुलभूषण जाधव का मुद्दा

रिपोर्ट के मुताबिक, तरार ने आतंकवाद में भारत की भूमिका को लेकर कुलभूषण जाधव का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, 'अगर हमने कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार नहीं किया होता, तो ये तथ्य कभी सामने नहीं आ पाते।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन सवाल किया कि भारत ने जाफर ट्रेन कांड की निंदा क्यों नहीं की।

भारत पर हत्याओं के आरोप

रिपोर्ट के अनुसार, तरार ने कहा, 'वैश्विक आतंकवाद में भारत के शामिल होने की बात सभी को पता है और अपनी जमीन पर उसकी आतंकवादी गतिविधियों के सबूत हमारे पास हैं।' जल संधि को लेकर तरार ने कहा, 'हम पाकिस्तान की पानी की सप्लाई रोके जाने के किसी भी फैसले को युद्ध की घोषण मानेंगे।'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता की रक्षा की है और किसी भी उकसावे की कार्रवाई पर निर्णायक प्रतिक्रिया दी है।'

पहलगाम हमला

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने बैसरन में वादियों का लुत्फ ले रहे 26 सैलानियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तल्ख हो गए हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें