Hindi Newsविदेश न्यूज़India is the most difficult place to do business Trump said on the meeting between Musk and PM Modi

भारत में बिजनेस करना चाहते हैं एलन मस्क, पर...; डोनाल्ड ट्रंप ने बता दी अंदर की बात

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जिनमें अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे विषय शामिल हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
भारत में बिजनेस करना चाहते हैं एलन मस्क, पर...; डोनाल्ड ट्रंप ने बता दी अंदर की बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को व्यापार करने के लिए 'सबसे मुश्किल' जगह करार दिया है। खास बात है कि ट्रंप की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच हुई मुलाकात के बाद आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि ट्रंप भारत में कारोबार करना चाहते हैं। पीएम मोदी और मस्क के बीच एआई, स्पेस समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।

मस्क और पीएम मोदी की मीटिंग को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'उन्होंने मुलाकात की है और मुझे लगता है कि वह भारत में व्यवसाय करना चाहते हैं, लेकिन भारत टैरिफ के कारण कारोबार के लिए सबसे मुश्किल जगह है। वह दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ हैं और कारोबार के लिए बहुत मुश्किल जगह है। मुझे लगता है कि वह इसलिए मिले होंगे, क्योंकि वह एक कंपनी चला रहे हैं।'

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जिनमें अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे विषय शामिल हैं, जिनके बारे में वह उत्सुक हैं।' उन्होंने कहा, 'मैंने सुधार और 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की।'

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और मस्क ने नवाचार, अंतरिक्ष अन्वेषण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सतत विकास में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। उनकी बातचीत में उभरती प्रौद्योगिकियों, उद्यमिता और सुशासन में सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर भी चर्चा हुई।'

मस्क अपने तीन छोटे बच्चों समेत परिवार के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे, जो मोदी से मुलाकात के दौरान उनके साथ बैठे हुए थे। मस्क के परिवार के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'एलन मस्क के परिवार से मिलना और विभिन्न विषयों पर बातचीत करना भी खुशी की बात थी।' मोदी ने मस्क के तीन बच्चों से भी बात की, जो बैठक के दौरान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें