Hindi Newsविदेश न्यूज़India Canada tension rise Gurpatwant Singh Pannun threatens canadian MP Indian diplomats

कनाडा की हरकतों से बढ़ा खालिस्तानियों का मनोबल, पन्नू ने भारतीयों के खिलाफ उगला जहर

  • कनाडा के साथ भारत के रिश्ते सबसे ज्यादा निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इस बीच अब कनाडा में खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस को चलाने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में भारतीय राजदूतों और सांसद को धमकाया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 10:13 AM
share Share

भारत और कनाडा के बीच तल्खी बढ़ने के बाद कनाडा में खालिस्तानी सरगनाओं की हिम्मत भी बढ़ती नजर आ रही है। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश में भारतीय अधिकारियों पर सवाल उठाकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बड़ा विवाद खड़ा किया है। भारत ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है और इन्हें बेतुका बताया है। भारत और कनाडा के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनियकों को निष्कासित कर देश छोड़ने के निर्देश दिए हैं। अब कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों का सरगना और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस को चलाने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा के सांसद चंद्र आर्य के खिलाफ सार्वजनिक रूप से धमकी जारी की है।

आतंकी पन्नू ने कहा है कि चंद्र आर्य ने कनाडा में बढ़ते खालिस्तानी चरमपंथ की लगातार निंदा की है। पन्नू ने ऑडियो संदेश जारी कर चंद्र आर्य पर भारत सरकार के साथ मिले होने का आरोप लगाया और उन पर देशद्रोह के आरोप लगाने की मांग की है। पन्नू ने चेतवानी देते हुए कहा, "सांसद आर्य का आखिरी अंजाम देखते जाइए।" पन्नू की यह धमकी ऐसे समय में आई है जब कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों से जुड़ी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को एक दूसरे वीडियो में कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा को निशाना बनाते हुए दिखाया गया जिसमें उनका पुतला जलाया जा रहा था। खालिस्तानियों ने उन पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कनाडा में भारत के पूर्व उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने घटनाक्रम पर निराशा व्यक्त की है और कहा है कि कनाडा सरकार के रुख से भारत और कनाडा के रिश्ते पर असर पड़ रहा है। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने के लिए कनाडा सरकार की आलोचना भी की है।

इससे पहले सांसद चंद्र आर्य ने खालिस्तानी गतिविधियों की सार्वजनिक तौर कर आलोचना की है। बढ़ती हिंसा से निपटने के लिए चंद्र आर्य ने कानूनी कार्रवाई की बात की है इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। आर्य के बयानों के जवाब में पन्नू ने सांसद और उनके हिंदू-कनाडाई समर्थकों से ‘मोदी के भारत लौटने’ की धमकी दी। आर्य ने सोशल मीडिया पर पन्नू की धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खालिस्तानी चरमपंथी कनाडा को दूषित कर रहे हैं और कनाडा के चार्टर ऑफ राइट्स द्वारा दी गई आजादी का दुरुपयोग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें