इंग्लैंडः गे रिलेशनशिप शुरू करने के इरादे से की भारतीय मूल की पत्नी की हत्या
उत्तरी इग्लैंड के मिडिल्सबरो में इस साल की शुरुआत में अपने घर में मृत पाई गई भारतीय मूल की 34 वर्षीय एक फार्मासिस्ट के पति को ही उसकी हत्या का दोषी ठहराया गया है। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक पति...
उत्तरी इग्लैंड के मिडिल्सबरो में इस साल की शुरुआत में अपने घर में मृत पाई गई भारतीय मूल की 34 वर्षीय एक फार्मासिस्ट के पति को ही उसकी हत्या का दोषी ठहराया गया है। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक पति मितेश पटेल (37) ने पत्नी जेसिका की हत्या करने के आरोप से इनकार किया था। जेसिका का शव मई में उसके मकान से मिला था।
सिंगापुरः भारतीय मूल के व्यक्ति ने बस में महिला के साथ की छेड़छाड़, हुई जेल
पटेल के खिलाफ तीसाइड़ क्राउन कोर्ट में पिछले सप्ताह मुकदमा शुरू हुआ और ज्यूरी ने उसे पत्नी को एक प्लास्टिक बैग पहना कर उसका दम घोटने का दोषी ठहराया। पटेल ने अपने पुरुषमित्र के साथ नया जीवन शुरू करने के लिए घटना को अंजाम दिया। पटेल उससे गे डेटिंग एप में मिला था। जस्टिस जेम्स गोस ने ज्यूरी को बताया कि दोषी को उम्रकैद की सजा निश्चित है। सजा की अवधि पर सुनवाई बुधवार को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।