Hindi Newsविदेश न्यूज़प्रवासी भारतीयman killed his indian origin wife to start a new gay relationship in england

इंग्लैंडः गे रिलेशनशिप शुरू करने के इरादे से की भारतीय मूल की पत्नी की हत्या

उत्तरी इग्लैंड के मिडिल्सबरो में इस साल की शुरुआत में अपने घर में मृत पाई गई भारतीय मूल की 34 वर्षीय एक फार्मासिस्ट के पति को ही उसकी हत्या का दोषी ठहराया गया है। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक पति...

एजेंसी लंदनWed, 5 Dec 2018 12:52 PM
share Share

उत्तरी इग्लैंड के मिडिल्सबरो में इस साल की शुरुआत में अपने घर में मृत पाई गई भारतीय मूल की 34 वर्षीय एक फार्मासिस्ट के पति को ही उसकी हत्या का दोषी ठहराया गया है। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक पति मितेश पटेल (37) ने पत्नी जेसिका की हत्या करने के आरोप से इनकार किया था। जेसिका का शव मई में उसके मकान से मिला था।

सिंगापुरः भारतीय मूल के व्यक्ति ने बस में महिला के साथ की छेड़छाड़, हुई जेल

पटेल के खिलाफ तीसाइड़ क्राउन कोर्ट में पिछले सप्ताह मुकदमा शुरू हुआ और ज्यूरी ने उसे पत्नी को एक प्लास्टिक बैग पहना कर उसका दम घोटने का दोषी ठहराया। पटेल ने अपने पुरुषमित्र के साथ नया जीवन शुरू करने के लिए घटना को अंजाम दिया। पटेल उससे गे डेटिंग एप में मिला था। जस्टिस जेम्स गोस ने ज्यूरी को बताया कि दोषी को उम्रकैद की सजा निश्चित है। सजा की अवधि पर सुनवाई बुधवार को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें