Hindi Newsविदेश न्यूज़प्रवासी भारतीयdehraudn new delhi jan shatabdi train to rum from june 01 amid lockdown 4 due to corona virus pandemic in uttarakhand

लॉकडाउन- 4.0 : उत्तराखंड में इन शहरों से 01 जून से शुरू होंगी ट्रेनें, जानिए रेलवे स्टेशनों के नाम

रेलवे ने एक जून से देशभर में कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। जिसमें देहरादून और हरिद्वार से तीन ट्रेनें चलेंगी। तीनों ही ट्रेनें जनशताब्दी हैं। इससे काफी हद तक लोगों को आने जाने में...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Thu, 21 May 2020 01:34 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे ने एक जून से देशभर में कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। जिसमें देहरादून और हरिद्वार से तीन ट्रेनें चलेंगी। तीनों ही ट्रेनें जनशताब्दी हैं। इससे काफी हद तक लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी।

इन ट्रेनों का संचालन तय शेड्यूल के तहत एक जून से शुरू होगा।रेलवे ने जिन ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। उनमें देहरादून-काठगोदाम के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से भी देहरादून के बीच एक जनशताब्दी एक्सप्रेस चलेगी।

साथ ही हरिद्वार से अमृतसर के लिए भी जनशताब्दी एक्सप्रेस चलेगी। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों का संचालन रेगुलर ट्रेनों की तरह होगा। स्टॉपेज और क्षमता भी इनकी पहले की तरह ही रहेगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें