Hindi Newsविदेश न्यूज़प्रवासी भारतीयLeaders have drawn borders Diljit Dosanjh met Pakistani fan and also gave a gift

पाकिस्तानी फैन को दिलजीत ने दिया गिफ्ट, बोले- बॉर्डर तो नेताओं ने खींचे, हमें सबसे प्यार

  • दिलजीत दोसांझ ने कहा कि मेरे लिए हिंदुस्तान और पाकिस्तान एक समान हैं। हम पंजाबियों के दिलों में सभी के लिए प्यार है। यह बॉर्डर तो राजनीति और राजनेताओं ने खीचे हैं। पंजाबियों को इसकी कोई परवाह नहीं है, पंजाबी सभी से प्यार करते हैं।

Upendra Thapak हिन्दुस्तान टाइम्सMon, 30 Sep 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का एक पाकिस्तानी फैन से मिलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। मैनचेस्टर में अपने दिल लुमिनाती टूर के दौरान दिलजीत अपनी एक पाकिस्तानी फैन से मिले यहां पर उन्होंने उसे नए जूतों का एक डिब्बा गिफ्ट के तौर पर दिया। सिंगर को जब उनकी फैन ने यह बताया कि वह पाकिस्तान से हैं तो उन्होंने बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया।

अपने फैन को गिफ्ट देते हुए दिलजीत दोसांझ ने कहा कि मेरे लिए हिंदुस्तान और पाकिस्तान एक समान हैं। हम पंजाबियों के दिलों में सभी के लिए प्यार है। यह बॉर्डर तो राजनीति और राजनेताओं ने खीचे हैं। पंजाबियों को इसकी कोई परवाह नहीं है, पंजाबी सभी से प्यार करते हैं।

अपने प्रशंसकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दिलजीत ने कहा कि मैं उन लोगों का स्वागत करता हूं जो मेरे देश भारत से आए हैं और उनका भी जो पाकिस्तान से आए हैं। इस दौरान अपने पारंपरिक काले पंजाबी लिबास को पहने सिंगर दोसांझ को देखने के लिए उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ वहां मौजूद थी।

इसी कॉन्सर्ट से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिलजीत अपनी मां और बहन से अपने प्रशंसकों का परिचय करवाते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो में दिलजीत अपने दर्शकों के सामने अपना लोकप्रिय गाना हस हस गा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने बैरिकेड्स के दूसरे तरफ खड़ीं एक बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़ा और उठाते हुए बोले कि वैसे यह मेरी मां हैं। इसके बाद उन्होंने बैरिकेड्स से झुककर अपनी मां को गले लगाया, उनकी मां इस दौरान भावुक नजर आईं। इसके बाद उन्होंने पास में ही खड़ी अपनी बहन की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि यह मेरी बहन है। मेरा परिवार भी आज मेरे कॉन्सर्ट में आया है।

दिलजीत अपने GOAT", "मोम्बट्टिये", "प्रॉपर पटोला" और "डू यू नो?" जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं। अगले महीने 26 अक्टूबर को नई दिल्ली में "दिल-लुमिनाटी टूर" की शुरुआत करने के लिए भारत का दौरा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें