बेहतर जिंदगी की जगह मिली मौत, मैक्सिको में घुसने की कोशिश; भारतीयों समेत 6 की गई जान
- ग्वाटेमाला सीमा के पास भारतीयों सहित अन्य देशों के प्रवासियों को लेकर जा रहे एक ट्रक पर मैक्सिकन सेना ने गोली चला दी, जिससे 6 प्रवासियों की मौत हो गई।
मैक्सिको में घुसने का प्रयास कर रहे 6 अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों की मैक्सिको सेना की गोलीबारी में मौत हो गई। ग्वाटेमाला सीमा के पास भारतीयों सहित अन्य देशों के प्रवासियों को लेकर जा रहे एक ट्रक पर मैक्सिकन सेना ने गोली चला दी, जिससे 6 प्रवासियों की मौत हो गई। मैक्सिको रक्षा विभाग की तरफ से बुधवार को कहा गया कि हमारे सैनिको द्वारा की गई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 घायल हैं।
मैक्सिको रक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि सैनिकों द्वारा दावा किया गया है कि मंगलवार देर रात जब एक ट्रक और दो अन्य वाहन दक्षिणी राज्य चियापास के पास जा रहे थे तो उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई दी। जांच के लिए वहां पहुंचे गोलियों के चलने से दो सैनिकों ने भी ट्रक पर गोलियां चला दी जो की भारत, मिस्र, नेपाल, क्यूबा और पाकिस्तान के प्रवासियों को लगीं।
चार ने घटना स्थल पर ही तोड़ा दम
सैनिकों ने ट्रक के पास जाकर देखा तो वहां पर उन्होंने चार प्रवासियों को मृत पाया जबकि 12 लोग घायल थे, घायलों में से 2 ने उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मरने वाले सभी लोगों की मौत बंदूक की गोली से ही हुई है। हालांकि मैक्सिकन रक्षा विभाग की तरफ से यह साफ नहीं किया गया कि प्रवासियों की मौत सैनिकों की गोली से हुई या फिर ट्रक में कोई हथियार पाए गए थे।
17 और प्रवासी भी थे, सेना ने हिरासत में लिए
जिस ट्रक पर सैनिकों की तरफ से गोलीबारी की गई उसमें 17 अन्य प्रवासी भी थे, जिन्हें सेना ने सुरक्षित रूप से अपनी हिरासत में ले लिया। यह क्षेत्र अवैध रूप से प्रवासियों की तस्करी के लिए आम मार्ग है। यहां पर ट्रकों और अन्य वाहनों में छिपा कर बॉर्डर पार कराने की कोशिश की जाती है, जिसमें कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है। रक्षा विभाग की तरफ से बताया गया कि बिना किसी आदेश के फायर खोल देने वाले दोनों सैनिकों को जांच पूरी नहीं होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। अगर इस घटना में सैनिकों की गलती पाई जाती है तो उन्हें कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ सकता है।
यह रास्ता अवैध प्रवासियों और ड्रग तस्करों के लिए जाना जाता है। यह पहली बार नहीं है जब मैक्सिकन सेना ने प्रवासियों को ले जाने वाले वाहनों पर गोलीबारी की हो। यहां पर बहुत ज्यादा सैन्य मौजूदगी की सबसे बड़ी वजह यहां का ड्रग कार्टेल है जो कि बिना किसी रोकथाम के देशों के अंदर अपना साम्राज्य बनाए हुए हैं। इन तस्करों और अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए ही यहां पर सेना की तैनाती है। 2021 में इसी क्षेत्र में, अर्ध-सैन्य नेशनल गार्ड ने प्रवासियों को ले जा रहे एक पिकअप ट्रक पर गोलीबारी की, जिसमें एक की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
प्रवासी अधिकार कार्यकर्ता इरिनियो मुजिका ने कहा कि मैं कई बार इन प्रवासियों के साथ जाता हूं। यह असंभव है कि इन लोगों ने सेना पर गोलीबारी की हो। ज्यादातर समय वह रिश्वत के साथ अपना काम चला लेते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।