Hindi Newsविदेश न्यूज़Immigration attorneys are advising their clients to not leave US unless necessary

अमेरिका से बाहर मत ही निकलना… लोगों को दी जा रही सलाह, अब क्या करने वाले हैं ट्रंप?

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही दुनिया के 40 से ज्यादा देशों के लोगों को ट्रैवल बैन लगाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप के इस फैसले को लेकर खलबली मच गई है और अधिकारी लोगों को अमेरिका से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका से बाहर मत ही निकलना… लोगों को दी जा रही सलाह, अब क्या करने वाले हैं ट्रंप?

दुनिया के सभी देशों से आए अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती दिखाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अपने एक और फैसले से दुनियाभर में सनसनी मचा सकते हैं। ट्रंप आने वाले दिनों में लगभग 40 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री पर रोक लगा सकते हैं। ट्रंप के इस प्रस्तावित आदेश को लेकर कयास लगाने शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने इसके लिए 43 देशों की एक इस लिस्ट तैयार की है जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, उत्तर कोरिया, सूडान, ईरान और सीरिया जैसे देशों के नाम शामिल है। हालांकि भारत का नाम इस लिस्ट में नहीं है, पर अमेरिका में रहने वाले लोगों को इस फैसले के लागू होने से पहले सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।

खबरों के मुताबिक अमेरिकी इमिग्रेशन ऑथोरिटी लोगों को विदेश यात्रा न करने की सलाह दे रहे हैं। ऑथोरिटी H-1B वीजा होल्डर्स और उनके परिवार से लेकर अंतर्राष्ट्रीय छात्र या ग्रीन कार्ड होल्डर्स को भी अमेरिका से बाहर ना जाने की हिदायतें दे रहे हैं। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। इन वजहों में भारत जैसे देशों में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में मुहर लगाने में देरी, एयरपोर्ट पर कड़ी जांच और लंबी पूछताछ की प्रक्रिया शामिल है। यहां तक ​​कि अमेरिका वापस लौटने पर हवाई अड्डों पर लोगों को हिरासत में लेने के मामले भी सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें:‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ वापस कर दो; ट्रंप के फैसलों के खिलाफ फ्रांस में उठी मांग
ये भी पढ़ें:क्या है 'ट्रेन डी अरागुआ' गैंग, जिस पर बरपा ट्रंप का कहर; US के लिए कैसे सिरदर्द
ये भी पढ़ें:क्या है डोनाल्ड ट्रंप की बनाई ऑरेंज लिस्ट, जिसमें पाकिस्तान के साथ रूस का भी नाम

सिएटल स्थित इमिग्रेशन ऑफिसर कृपा उपाध्याय ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "यह भले ही बेरहमी लगे, लेकिन विदेशी नागरिकों, खासकर जिन्हें H-1B या F-1 वीजा टिकटों को अपडेट की जरूरत है, उन्हें अभी अमेरिका छोड़ने के बारे में दो बार सोचना चाहिए।" वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया है कि पहले जांच प्रक्रिया के दौरान इंटरव्यू में छूट हासिल कर सकते थे। हालांकि संशोधित नियमों के तहत यह मुश्किल हो गया है।

इसी तरह F-1 वीजा वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्र जिन्हें H-1B की जरूरत है, उन्हें इटरव्यू स्लॉट के लिए इंतजार करना होगा। एनपीजेड लॉ ग्रुप के मैनेजिंग अटॉर्नी स्नेहल बत्रा ने बताया, "वीजा अपॉइंटमेंट उपलब्धता में देरी चिंता का विषय है। हम ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानते हैं जो अतिरिक्त जांच और सुरक्षा मंजूरी के बाद भी किसी स्पष्ट कारण के बिना प्रशासनिक प्रक्रिया में फंस गए हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए था।" फिलहाल अमेरिका में रहने वाले लोग, जिनके पास दशकों से ग्रीन कार्ड हैं, लेकिन उन्होंने अमेरिकी नागरिकता के लिए आवेदन नहीं किया है, अधिकारी उन्हें जल्द से जल्द अमेरिकी पासपोर्ट प्राप्त करने की सलाह दे रहे हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें