Hindi Newsविदेश न्यूज़If India attacks Pakistan Bangladesh should occupy North East states of India says Yunus aide

भारत अगर पाक पर हमला करे तो बांग्लादेश को नॉर्थ ईस्ट पर कर लेना चाहिए कब्जा: यूनुस के अधिकारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पहुंच गया है। इस बीच अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस के एक अधिकारी ने भारत के खिलाफ जहर उगला है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
भारत अगर पाक पर हमला करे तो बांग्लादेश को नॉर्थ ईस्ट पर कर लेना चाहिए कब्जा: यूनुस के अधिकारी

Pahalgam Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ता देख भारत के पड़ोसी देशों में भी हलचल मची हुई है। जहां चीन ने पाकिस्तान को खुल कर समर्थन देने की बात कह दी है, वहीं दूसरी तरफ अब बांग्लादेश के अधिकारी भी भारत के खिलाफ जहर उगलते नजर आए। हाल ही में बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार द्वारा नियुक्त एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अगर भारत पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए।

बांग्लादेश में एक जांच समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल फजलुर रहमान ने हाल ही में एक फेसबुक पर यह भड़काऊ टिप्पणी की है। रहमान ने मंगलवार को बंगाली में एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। मुझे लगता है कि इस मामले में चीन के साथ एक सैन्य प्रणाली पर चर्चा शुरू करने की जरूरत है।”

यूनुस के भरोसेमंद ने किया लाइक

यूनुस सरकार के इस अधिकारी की पोस्ट को यूनुस के करीबी लोगों ने भी लाइक किया है। इस पोस्ट पर शाहनवाज खान चंदन ने भी प्रतिक्रिया दी है। शाहनवाज खान इस्लामी छात्र संगठन इस्लामी छात्र शिविर के पूर्व सदस्य हैं। द प्रिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक चंदन फिलहाल ढाका में जगन्नाथ विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर हैं और यूनुस के भरोसेमंद भी हैं।

मोहम्मद यूनुस ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

इससे पहले मोहम्मद यूनुस ने भी बीते दिनों चीन को खुश करने की कोशिश में भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यूनुस ने चीन में जाकर एक बयान में कहा था, "भारत का पूर्वी भाग जिसे सेवन सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है, चारों तरफ से जमीन से घिरा हुआ है। उनकी समुद्र तक कोई पहुंच नहीं है। हम इस क्षेत्र में समुद्र के एकमात्र संरक्षक हैं। इससे अपार संभावनाएं खुलती हैं।" इस बयान पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

ये भी पढ़ें:अर्थशास्त्री ने किया बांग्लादेश में अनर्थ, करेंसी को तरस रहे लोग; कारोबार ही ठप
ये भी पढ़ें:घबराया पाकिस्तान अब बांग्लादेश को लगा रहा मक्खन, रक्षा मंत्री ने कह दी बड़ी बात
ये भी पढ़ें:दहशत में जी रहा है पाकिस्तान, इशाक डार ने रद्द कर दी बांग्लादेश की यात्रा

बांग्लादेश को मक्खन लगा रहा पाक

बता दें कि पिछले साल बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही पाकिस्तान बांग्लादेश की सरकार से नजदीकियां बढ़ा रहा है। दोनों देशों ने हाल ही में लगभग 15 सालों में अपनी पहली विदेश सचिव-स्तरीय वार्ता की है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने में बाद घबराया हुआ पाकिस्तान बांग्लादेश को मक्खन लगा रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने हाल ही में यह कहा है कि पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर बनाने के लिए तत्पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें