Hindi Newsविदेश न्यूज़If India attacks I will flee to England Pakistani MPs got scared seeing Modi attitude

मैं तो इंग्लैंड भाग जाऊंगा; पाकिस्तानी MP बोले- मोदी मेरे मौसी के बेटे नहीं कि शांत हो जाएंगे

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंकाएं गहराती जा रही हैं। इस बीच पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मारवत के एक बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
मैं तो इंग्लैंड भाग जाऊंगा; पाकिस्तानी MP बोले- मोदी मेरे मौसी के बेटे नहीं कि शांत हो जाएंगे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाते हुए एक कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। भारत की तैयारियों को देखकर वहां की सरकार और नेता घबरा गए हैं। अब देश छोड़कर भागने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारत ने हाल ही में पाकिस्तान से होने वाले सभी आयात पर प्रतिबंध, पाकिस्तान के स्वामित्व वाले जहाजों के भारतीय बंदरगाहों पर डॉकिंग पर रोक और देश में पाकिस्तानी डाक और पार्सलों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंकाएं गहराती जा रही हैं। इस बीच पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मारवत के एक बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है। एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि यदि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाए तो वे क्या करेंगे। मारवत ने बड़ी सहजता से जवाब दिया, “अगर युद्ध बढ़ा तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा।”

यह बयान कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने पाकिस्तान की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि जब नेताओं को अपनी सेना पर भरोसा नहीं है, तो आम जनता क्या उम्मीद करे?

एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तनाव कम करने के लिए संयम बरतना चाहिए तो मारवत ने व्यंग्यपूर्ण अंदाज़ में कहा, “मोदी क्या मेरा खाला का बेटा है जो मेरे कहने से पीछे हट जाएगा?”

शेर अफजल खान मारवत पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) से जुड़े रहे हैं, लेकिन हाल के समय में उन्होंने पार्टी और नेतृत्व की आलोचना की। इससे नाराज होकर इमरान खान ने उन्हें पार्टी के कई अहम पदों से हटा दिया था।

आपको बता दें कि शनिवार रात पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों जिनमें कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर शामिल हैं, में छोटे हथियारों से फायरिंग कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। यह लगातार दसवीं रात है जब सीमा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने तुरंत प्रभाव से जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तानी पोस्ट्स को निशाना बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें