स्पेस में फंसी हैं सुनीता विलियम्स, कैसे करेंगी अमेरिकी चुनाव के लिए मतदान; दिलचस्प है प्रक्रिया
- अमेरिकी चुनाव में नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, वहीं अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स भी इस चुनाव में अपना वोट डालेंगी।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। वहां के मतदाता देश के नए राष्ट्रपति के चयन के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। इस बार राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। इसी चुनाव में नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, वहीं अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स भी इस चुनाव में अपना वोट डालेंगी। यह सुनिश्चित करने के लिए नासा ने खास योजना बनाई है।
इस समय चार अमेरिकी अंतरिक्ष में हैं, जो इस चुनाव में मतदान करने के इच्छुक हैं। इनमें बोइंग स्टारलाइनर मिशन के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर शामिल हैं, जो मौजूदा वक्त में अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। वे फरवरी तक पृथ्वी पर नहीं लौट रहे। भारतीय मूल की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने सितंबर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरिक्ष से मतदान करने की अपनी इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, “यह एक नागरिक के रूप में हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है, और मैं अंतरिक्ष से मतदान करने के लिए उत्सुक हूं, जो बहुत ही अनोखा अनुभव है।”
कैसे किया जाता है अंतरिक्ष से मतदान?
नासा ने अंतरिक्ष में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एक विशेष प्रक्रिया तैयार की है, जो उन्हें स्पेस स्टेशन से वोट करने में सक्षम बनाती है। यह प्रक्रिया अनुपस्थित मतपत्र प्रणाली की तरह काम करती है। पहले, अंतरिक्ष यात्री एक फेडरल पोस्ट कार्ड एप्लिकेशन भरकर अनुपस्थित मतपत्र का अनुरोध करते हैं। इसके बाद, उन्हें एक इलेक्ट्रॉनिक बैलट भेजा जाता है जिसे वे भरते हैं और मतदान करते हैं।
यह इलेक्ट्रॉनिक बैलट नासा के ट्रैकिंग और डेटा रिले सैटेलाइट सिस्टम के माध्यम से पृथ्वी पर वापस भेजा जाता है। इसे न्यू मैक्सिको स्थित नासा के केंद्र में प्राप्त किया जाता है और फिर टेक्सास स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर के मिशन कंट्रोल सेंटर में भेजा जाता है। वहां से वोट को उस काउंटी के क्लर्क के पास भेजा जाता है, जो मतदान को अंतिम रूप देता है। गोपनीयता बनाए रखने के लिए मतपत्र को एनक्रिप्ट किया जाता है ताकि सिर्फ संबंधित अंतरिक्ष यात्री और क्लर्क ही इसे देख सकें।
इतिहास में कब किया गया अंतरिक्ष से मतदान?
1997 में डेविड वुल्फ ने अंतरिक्ष से मतदान करने वाले पहले अमेरिकी नागरिक के रूप में इतिहास रचा था। इसके बाद से कई अंतरिक्ष यात्री यह प्रक्रिया अपनाते आ रहे हैं। नासा के अनुसार, 2020 के अमेरिकी चुनावों में केट रुबिन्स ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से मतदान किया था और वह अंतरिक्ष से मतदान करने वाली अंतिम अंतरिक्ष यात्री थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।