Hindi Newsविदेश न्यूज़Hindu pilgrim going to Nankana Sahib shot dead in Pakistan

पाकिस्तान में ननकाना साहिब जा रहे हिंदू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या, 4 लाख लूटे

  • Nankana Sahib:पाकिस्तान के ननकाना साहिब में प्रकाश पर्व में हिस्सा लेने जा रहे हिंदू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।

Upendra Thapak भाषाSat, 16 Nov 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में प्रकाश पर्व में हिस्सा लेने जा रहे हिंदू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। स्थानीय पुलिस के अनुसार समारोह में हिस्सा लेने जा रहे तीन पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्रियों को लुटेरों ने घेर लिया, इन तीन लोगों में से एक की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

एजेंसी के मुताबिक सिंध प्रांत के लरकाना शहर के मूल निवासी राजेश कुमार अपने दोस्त और एक रिश्तेदार के साथ कार से लाहौर से ननकाना साहिब जा रहे थे, तभी लाहौर से लगभग 60 किलोमीटर दूर मानांवाला-ननकाना साहिब रोड पर तीन लुटेरों ने उनका रास्ता रोक लिया। उनकी गाड़ी रोकने के बाद बंदूकधारी लुटेरों ने इन पर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियों ने तीनों से साढ़े चार लाख रुपये और चालक से 10,000 रुपये छीन लिए। कुमार के विरोध करने पर लुटेरों ने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए। बुधवार रात डकैती और गोलीबारी की घटना के बाद राजेश कुमार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

मृतक राजेश कुमार के रिश्तेदारों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों लुटेरों की तलाश अभी जारी है।

शुक्रवार को गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में आयोजित किया गया। इसमें भारत से 2,500 से अधिक सिखों और बड़ी संख्या में स्थानीय एवं विदेशी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच गुरुनानक देव जी के जन्मस्थान के लिए कॉरिडोर विकसित किया गया है, जिससे हर साल हजारों लोग ननकाना साहिब के दर्शन के लिए आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें