ये रहा सबूत! मलबे के ढेर में बदल गया बहावलपुर में जैश का अड्डा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद का वीडियो
बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना अब मलबे में तब्दील हो चुका है, और यह कार्रवाई आतंकियों के लिए सख्त संदेश है कि भारत उनकी हरकतों का करारा जवाब देगा।

7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी संगठनों के खिलाफ अभूतपूर्व सैन्य कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित बहावलपुर के जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मुख्यालय मरकज सुभान अल्लाह को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।
ऑपरेशन सिंदूर से कांपा पाकिस्तान
भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात 1:30 बजे (IST) पाकिस्तान के सात शहरों- बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, भीमबेर, कोटली, मुजफ्फराबाद और अन्य में नौ आतंकी ठिकानों पर एक साथ हवाई हमले किए। इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रमुख केंद्र शामिल थे। बहावलपुर में जैश का मरकज सुभान अल्लाह आतंकी प्रशिक्षण और आतंकी गतिविधियों का मुख्य केंद्र था। यह भारतीय मिसाइलों और खास किस्म के गोला-बारूदों से पूरी तरह तबाह हो गया। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में 90 से 100 आतंकवादी मारे गए, जिनमें जैश और लश्कर के कई शीर्ष कमांडर शामिल थे। पाकिस्तान के लोगों ने इसी मरकज के कई वीडियो शेयर किए हैं जिनमें ये पूरी तरह मलबे के ढेर में बदला नजर आ रहा है।
मलबे में तब्दील बहावलपुर
एयर स्ट्राइक के बाद बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो इसकी तबाही की गवाही देते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने दावा किया कि विशाल मस्जिद और कैंपस, जो आतंकवादियों के प्रशिक्षण और नमाज के लिए इस्तेमाल होता था, वह अब मलबे के ढेर में बदल चुका है। धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया, और स्थानीय अस्पतालों के बाहर घायलों की भीड़ देखी गई।
पाकिस्तान के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि बहावलपुर के अहमद ईस्ट एरिया में सुभानउल्लाह मस्जिद को निशाना बनाया गया। हालांकि, पाकिस्तान ने नागरिक हताहतों का दावा किया, जिसे भारत ने खारिज करते हुए कहा कि केवल आतंकी ठिकाने टारगेट किए गए।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और तनाव
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। इस्लामाबाद और लाहौर हवाई अड्डों पर सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गईं। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर फायरिंग शुरू की, जिसमें सात निर्दोष नागरिकों की मौत की खबर है। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान के कई इलाकों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं, हालांकि सटीक लोकेशन की पुष्टि नहीं हो सकी है। X पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि बहावलपुर में लश्कर-ए-तैयबा के समर्थन वाले क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं।
पहलगाम हमले का बदला
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें उन्होंने धर्म पूछकर पुरुषों को गोली मारी और महिलाओं को यह कहकर छोड़ा कि वे "मोदी से जाकर कहें।" इस हमले ने भारत में आक्रोश पैदा किया, और ऑपरेशन सिंदूर को इसका जवाब माना जा रहा है। ऑपरेशन का नाम "सिंदूर" उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की हत्या आतंकियों ने की थी। यह नाम भारतीय संस्कृति में सुहाग की निशानी सिंदूर से प्रेरित है, जो पति की लंबी उम्र और सम्मान का प्रतीक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।