Hindi Newsविदेश न्यूज़Harshita Brella Killed By Husband in london body found in car trunk

हर्षिता को पीटता था पति, अब गला घोंटकर कार में शव छोड़ भागा; लंदन में हुए कत्ल का पूरा सच

  • बीते दिनों लंदन के एक रिहायशी इलाके से एक कार की डिक्की में भारतीय महिला की लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक हर्षिता के पति पंकज (23) ने उसकी हत्या की है जो घटना के बाद से फरार है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 11:34 AM
share Share

लंदन के एक इलाके में बीते दिनों कार की डिक्की में महिला की लाश मिलने से सनसनी मच गई थी। 11 नवंबर की सुबह पुलिस को ब्रिस्बेन रोड पर खड़ी सिल्वर रंग की कार की डिक्की में महिला की लाश मिली थी। जांच के दौरान पता चला कि शव भारतीय मूल की 24 वर्षीय हर्षिता ब्रेला की थी। ब्रिटेन पुलिस हत्या के संदेह में उसके पति की तलाश कर रही है। हर्षिता की शादी पिछले साल अगस्त में भारतीय मूल के पंकज लांबा से हुई थी। उसके बाद वह इस साल अप्रैल में अपने पति के साथ ब्रिटेन आई थी। हर्षिता के परिवार ने बताया कि उससे आखिरी बार 10 नवंबर की शाम को बात हुई थी जब उसने अपने परिवार को बताया था कि वह रात का खाना बना रही है और अपने पति के लौटने का इंतजार कर रही है। जब उसका फोन दो दिनों तक बंद रहा तो चिंता बढ़ गई जिसके बाद उसके परिवार ने 13 नवंबर को नॉर्थम्पटनशायर पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस के मुताबिक हर्षिता की हत्या कथित तौर पर उसके पति पंकज (23) ने ही की है। पोस्टमार्टम से पता चला है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद से वह ब्रिटेन छोड़कर भाग गया था। वह हर्षिता की लाश को डिक्की में छिपाकर 145 किलोमीटर इलफोर्ड शहर ले गया था। नॉर्थम्पटन पुलिस ने बताया, "हमें शक है कि इस महीने की शुरुआत में नॉर्थम्पटनशायर में हर्षिता की हत्या उसके पति पंकज लांबा ने की थी।" बयान में कहा गया, "हमें संदेह है कि लांबा ने हर्षिता की लाश को नॉर्थम्पटनशायर से इलफोर्ड तक कार से पहुंचाया। इसके बाद वह देश छोड़कर भाग गया है। 60 से अधिक जासूस इस मामले पर काम कर रहे हैं और घर-घर जाकर सीसीटीवी और एएनपीआर सहित कई तरह की जांच कर रहे हैं।"

स्केग्नेस वॉक पर उसके घर गए अधिकारियों को जब कोई सुराग नहीं मिला उसके बाद जांच शुरू हुई। 14 नवंबर की सुबह हर्षिता का शव इलफ़ोर्ड में मिला। तब तक पंकज अधिकारियों को चकमा देकर गायब हो चुका था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी तलाश शुरू हो गई है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि हर्षिता घरेलू हिंसा का शिकार भी हुई थी। सितंबर में हिंसा की घटनाओं के बाद उसे अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा संरक्षण आदेश (DVPO) दिया गया था। पड़ोसियों ने बताया कि उसकी मौत से पहले के दिनों में दंपति के घर से बहस सुनने को मिली थी। एक पड़ोसी ने बताया कि लड़ाई इतनी तीखी थी कि एक महिला बुरी तरह डर गई थी।

दिल्ली में रहने वाले हर्षिता के परिवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान उसके पिता सतबीर ब्रेला ने कहा है कि हर्षिता एक सीधी, दृढ़ निश्चयी महिला थी। उहोंने बताया कि वह एक टीचर बनना चाहती थी। पंकज से शादी करने के बाद वह अप्रैल 2023 में यूके चली गई। हर्षिता की बहन सोनिया डबास के मुताबिक वह एक गोदाम में काम करती थी और पंकज लंदन में एक छात्र था। बीबीसी ने हर्षिता के पिता सतबीर ब्रेला के हवाले से बताया, "मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी का शव घर लाया जाए।" हर्षिता की बहन सोनिया ने बताया कि हर्षिता पहले पंकज द्वारा हमला किए जाने के बाद अपने घर से भाग गई थी लेकिन शादी को बचाने की उम्मीद में वापस लौट आई। परिवार के मुताबिक पंकज ने शिकायत की थी कि हर्षिता अपनी मां से बहुत बात करती है और समय पर खाना नहीं बनाती है। अगस्त में हर्षिता ने अपने पिता को फोन करके बताया कि वह पंकज के हिंसक व्यवहार के कारण घर से भाग गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें