Hindi Newsविदेश न्यूज़Hamas got angry over the rape of Israeli men tortured and killed its own Gay member

इजरायली पुरुषों का रेप करने पर भड़का हमास, अपने ही ‘गे’ साथी को तड़पा-तड़पाकर मार डाला

  • एक पूर्व हमास कमांडर महमूद इश्तवी को 2016 में समलैंगिक संबंध रखने के आरोप में मार दिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास द्वारा पूर्व कमांडर को उसके अंगों से लटकाकर कैद करने और प्रताड़ित करने के लगभग एक साल बाद उसे सीने में तीन गोलियां मारी गईं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
इजरायली पुरुषों का रेप करने पर भड़का हमास, अपने ही ‘गे’ साथी को तड़पा-तड़पाकर मार डाला

इजरायल पर हमले के बाद हमास के द्वारा कुछ इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया गया था। उनमें पुरुष, महिला और बच्चे भी शामिल थे। बंधक के दौरान इजरायली नागरिकों के साथ अत्याचार हुए। हमास के एक समलैंगिक लड़ाके ने बंधक बनाए गए इजरायली पुरुषों का रेप किया। फिलिस्तीनी समूह के गुप्त दस्तावेजों से इसका खुलासा हुआ है। जब हमास के टॉप कमांडर को इसके बारे में पता चला तो अपने गे साथी की पहचान कर उसकी तड़पा-तड़पाकर हत्या कर दी गई।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के पास ऐसे लड़ाकों की सूची थी जो समलैंगिकता में लिप्त थे। उन्हें इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार, इस यौन अपराथ में हमास के 94 लड़ाके शामिल थे। दस्तावेजों में बच्चों के साथ बलात्कार और यातना का भी खुलासा हुआ।

कथित तौर पर एक आरोप में उल्लेख किया गया है, "हमास के सदस्यों में शामिल एक लगातार ईश्वर को कोसता रहता है। एक अन्य ने कहा, "उसके फेसबुक पर रोमांटिक संबंध हैं। वह व्यवहारिक और नैतिक रूप से विचलित है।" यह स्पष्ट नहीं है कि हमास ने उन सभी लड़ाकों के साथ क्या किया।

आपको बता दें कि गाजा में समलैंगिकता अवैध है और इसके परिणामस्वरूप कई वर्षों की जेल या मृत्यु हो सकती है।

एक पूर्व हमास कमांडर महमूद इश्तवी को 2016 में समलैंगिक संबंध रखने के आरोप में मार दिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास द्वारा पूर्व कमांडर को उसके अंगों से लटकाकर कैद करने और प्रताड़ित करने के लगभग एक साल बाद उसे सीने में तीन गोलियां मारी गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें