Hindi Newsविदेश न्यूज़Gujarati Kash Patel became FBI director took oath with his hand on Gita Trump became happy

कौन हैं काश पटेल? गीता पर हाथ रखकर ली FBI डायरेक्टर की शपथ, गर्लफ्रेंड भी थी साथ

  • काश पटेल पहले काउंटरटेररिज़्म अभियोजक और रक्षा सचिव के मुख्य कर्मचारी रह चुके हैं। वह FBI के आलोचक भी रहे हैं। उनकी पुष्टि को लेकर डेमोक्रेट्स में चिंता जताई जा रही है, जो उनकी नेतृत्व में एजेंसी की स्वतंत्रता को लेकर चिंतित हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
कौन हैं काश पटेल? गीता पर हाथ रखकर ली FBI डायरेक्टर की शपथ, गर्लफ्रेंड भी थी साथ

FBI Director Kash Patel: कश्यप प्रमोद पटेल (काश पटेल) ने शनिवार को भगवद गीता पर हाथ रखकर अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर के रूप में शपथ ली। वह इस जांच एजेंसी के प्रमुख के रूप में नियुक्त होने वाले नौवें व्यक्ति हैं। शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन में व्हाइट हाउस परिसर में आइजनहावर एक्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग (EEOB) के भारतीय संधि कक्ष में हुआ। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बोंडी ने इसे आयोजित किया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पटेल की नियुक्ति की सराहना की और FBI एजेंट्स में उनके बीच सम्मान का उल्लेख किया। ट्रंप ने कहा, "मैं काश को पसंद करता हूं और उन्हें इस पद पर नियुक्त करना चाहता था क्योंकि FBI के एजेंट्स उनके प्रति सम्मान रखते थे।"

उन्होंने कहा, "वह इस पद पर सबसे बेहतरीन साबित होंगे। वह बहुत मजबूत और कठोर व्यक्ति हैं। उनके पास अपने विचार हैं। ट्रे गोवडी ने एक शानदार बयान दिया था और कहा कि काश एक असाधारण व्यक्ति हैं और लोग इसे समझते नहीं हैं। जब उन्होंने यह कहा तो कोई संदेह नहीं रहा। यह एक बड़ा बयान था, जिसे एक सम्मानित और मध्यम विचार वाले व्यक्ति ने दिया।"

पटेल की नियुक्ति को गुरुवार को सीनेट ने 51-49 के वोट से मंजूरी दी। दो रिपब्लिकन सीनेटर, सुज़ैन कॉलिंस (मेन) और लीसा मर्कोव्स्की (अलास्का) ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर उनकी नियुक्ति का विरोध किया।

कौन हैं काश पटेल?

काश पटेल भारतीय मूल के पिता के बेटे हैं। उनका जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था। काश पटेल के माता-पिता युगांडा के शासक ईदी अमीन के देश छोड़ने के फरमान से डरकर 1970 के दशक में भागकर कनाडा के रास्ते अमेरिका पहुंचे थे। 1988 में पटेल के पिता को अमेरिका की नागरिकता मिलने के बाद एक एरोप्लेन कंपनी में नौकरी मिली।

काश पटेल पहले काउंटरटेररिज़्म अभियोजक और रक्षा सचिव के मुख्य कर्मचारी रह चुके हैं। वह FBI के आलोचक भी रहे हैं। उनकी पुष्टि को लेकर डेमोक्रेट्स में चिंता जताई जा रही है, जो उनकी नेतृत्व में एजेंसी की स्वतंत्रता को लेकर चिंतित हैं।

काश पटेल 2017 में ट्रंप द्वारा नियुक्त किए गए क्रिस्टोफर रे की जगह लेंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि उनके ट्रंप से करीबी संबंधों के कारण क्या वह FBI की परंपराओं का पालन करेंगे। आपको बता दें कि निदेशक का 10 साल का कार्यकाल राजनीतिक प्रभाव से एजेंसी को बचाने के लिए होता है।

इससे पहले डेमोक्रेट्स ने कहा था कि पटेल की नियुक्ति FBI की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा सकती है। डेमोक्रेट सीनेटर एडम शिफ ने कहा, "FBI को डोनाल्ड ट्रंप की सेना के रूप में नहीं काम करना चाहिए।" पटेल ने कहा, "मेरा मिशन स्पष्ट है। अच्छे पुलिसकर्मियों को अपना काम करने दें और FBI में विश्वास को फिर से बहाल करें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें