अब सुकून से कर पाएंगे इबादत, उमराह के लिए आए लोगों के लिए खुशखबरी; सऊदी सरकार की ये सौगात
- श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सऊदी अरब सरकार ने कई सुविधाएं शुरू की है। इन्हीं सुविधाओं के मद्देनजर पवित्र शहर मक्का में अब उमराह करने वालों को मुफ्त बैग स्टोरेज की सेवा दी जा रही है, जिससे वे अपना सामान सुरक्षित रखकर सुकून से इबादत कर सकें।
मक्का में उमराह के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सऊदी अरब सरकार ने कई सुविधाएं शुरू की है। इन्हीं सुविधाओं के मद्देनजर पवित्र शहर मक्का में अब उमराह करने वालों को मुफ्त बैग स्टोरेज की सेवा दी जा रही है, जिससे वे अपना सामान सुरक्षित रखकर सुकून से इबादत कर सकें। यह सेवा ग्रैंड मस्जिद के करीब दो खास जगहों पर मुहैया कराई गई है। एक स्टोरेज प्वाइंट मस्जिद के पूर्वी हिस्से में मक्का लाइब्रेरी के पास है, जबकि दूसरा पश्चिमी हिस्से में गेट नंबर 64 के करीब बनाया गया है।
अरब न्यूज के मुताबिक, इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए उमराह यात्रियों को नुसुक ऐप के जरिए अपना परमिट दिखाना जरूरी होगा। बैग स्टोरेज में केवल बैग रखे जा सकते हैं, जबकि ढीले सामान, कीमती चीजें, खाना या दवाइयां रखने की इजाजत नहीं है। हर बैग का वजन 7 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए और इसे अधिकतम 4 घंटे तक स्टोर किया जा सकता है। बैग वापस लेने के लिए यात्रियों को अपना क्लेम टिकट दिखाना होगा।
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, फिलहाल यह सुविधा सीमित स्थानों पर उपलब्ध है, लेकिन भविष्य में इसे ग्रैंड मस्जिद के आसपास के सभी इलाकों तक बढ़ाने की योजना है। इसका मकसद उमराह के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देना और उनके सफर को और आरामदायक बनाना है।
सऊदी सरकार ने उमराह यात्रियों के लिए कई दूसरी सेवाएं भी शुरू की हैं, जिनमें नुसुक ऐप के जरिए परमिट लेने और मस्जिद की जानकारी हासिल करने की सहूलियत, गाइडेंस के लिए वॉलंटियर की तैनाती और साफ-सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शामिल हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे इस सुविधा का इस्तेमाल करते वक्त तय नियमों का पालन करें और अपना सामान रखने से पहले नुसुक ऐप पर अपनी जानकारी अपडेट रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।