Hindi Newsविदेश न्यूज़Gas plants of Ukraine blaze due to Russia attacks Putin increases Zelensky troubles in winter

रूस के हमलों से धधके यूक्रेन के गैस प्लांट, सर्दियों में पुतिन ने बढ़ाई जेलेंस्की की मुसीबत

  • रूस ने यूक्रेन की गैस उत्पादन सुविधाओं पर हमला किया, जिससे देश के कई गैस उत्पादन केंद्रों को भारी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने इस हमले की पुष्टि की है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
रूस के हमलों से धधके यूक्रेन के गैस प्लांट, सर्दियों में पुतिन ने बढ़ाई जेलेंस्की की मुसीबत

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में एक बार फिर ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाया गया है। बीती रात रूस ने यूक्रेन की गैस उत्पादन सुविधाओं पर हमला किया, जिससे देश के कई गैस उत्पादन केंद्रों को भारी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि रूस का मकसद यूक्रेन की गैस सप्लाई ठप करना और नागरिकों के लिए मुश्किलें खड़ी करना है।

सर्दियों में बढ़ सकती है मुसीबत

यूक्रेन में ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में गैस सप्लाई का बाधित होना देश के लिए एक बड़ा झटका है। गालुशचेंको ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "रूस की ये आपराधिक हरकतें हमारी ऊर्जा क्षमता को कमजोर करने और नागरिकों को ठंड में मुश्किल में डालने के लिए की जा रही हैं।"

यूक्रेन की सरकार इस हमले के बाद गैस उत्पादन को सामान्य करने के लिए जरूरी कदम उठा रही है, लेकिन अगर ऐसे हमले जारी रहे, तो यूक्रेन को गंभीर गैस संकट का सामना करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि युद्ध की शुरुआत से ही रूस लगातार यूक्रेन के बिजली संयंत्रों, गैस स्टोरेज और ऊर्जा ढांचे को निशाना बना रहा है। इसका मकसद यूक्रेन की अर्थव्यवस्था पर दबाव डालना और जनता को मुश्किलों में डालना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें