आतंकियो को पनाह देने वालों शर्म करो; पहलगाम हमले पर आक्रोश में पूर्व पाक क्रिकेटर, खोली शहबाज शरीफ की पोल
दानिश कनेरिया ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान की हुकूमत और आतंक पर खामोशी बरतने वालों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें भी हिंदू होने की सजा मिली है।

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पाकिस्तान की हुकूमत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान या उसकी अवाम के खिलाफ नहीं बोल रहे, बल्कि उन लोगों के खिलाफ हैं जो आतंक का बचाव करते हैं और मासूमों के कत्ल पर चुप रहते हैं।
दानिश कनेरिया ने खोली पाक सरकार की पोल
कनेरिया ने सोशल मीडिया पर बयान देते हुए कहा, "मैं पाकिस्तान की अवाम के खिलाफ नहीं हूं। दरअसल, सबसे ज्यादा तकलीफ उन्हीं मासूमों को होती है, जो बरसों से आतंकवाद का शिकार बनते आ रहे हैं। पाकिस्तान के लोगों को ऐसे लीडर चाहिए जो अमन और इंसानियत के लिए खड़े हों, ना कि आतंकियों को पनाह दें या उनके जुल्म पर खामोश रहें।"
मेरे साथ भी हुआ पहलगाम जैसा सुलूक: दानिश कनेरिया
उन्होंने अपने तजुर्बे को साझा करते हुए कहा, "मैंने कभी पाकिस्तान की जर्सी फख्र से पहनी थी, मैदान पर खून-पसीना बहाया था। मगर आखिर में मेरे साथ भी वही सुलूक हुआ जो पहलगाम के हमले में मारे गए बेगुनाहों के साथ हुआ, सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि मैं हिंदू था।"
दानिश ने आगे कहा, "शर्म आनी चाहिए उन्हें जो आतंक का बचाव करते हैं। शर्म आनी चाहिए उन्हें जो कातिलों को बचाते हैं। मैं सच के साथ खड़ा हूँ, इंसानियत के साथ खड़ा हूँ और मुझे यक़ीन है कि पाकिस्तान की अवाम भी इंसानियत के साथ ही है। उन्हें गुमराह मत करो, बुराई का साथ मत दो।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।