जंग का मैदान बना इस्लामाबाद, हजारों इमरान समर्थकों ने घेरी राजधानी; 4 सैनिक भी मारे गए
- पाकिस्तानी पंजाब की सरकार का दावा है कि इमरान खान समर्थकों के हमले में 4 सैनिक और एक पुलिसकर्मी भी मारा गया है। दरअसल खैबर पख्तूनख्वा, सिंध, पंजाब से हजारों की संख्या में रविवार से ही लोग इस्लामाबाद पहुंच रहे थे। इन लोगों का नेतृत्व खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंदापुर कर रहे हैं।
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार से लेकर अब तक बवाल जारी है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हजारों समर्थक रोज के बाद भी इस्लामाबाद में घुस आए। उन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स ने फायरिंग भी की है, जिसमें दो लोग मारे गए। यही नहीं पाकिस्तानी पंजाब की सरकार का दावा है कि इमरान खान समर्थकों के हमले में 4 सैनिक और एक पुलिसकर्मी भी मारा गया है। दरअसल खैबर पख्तूनख्वा, सिंध, पंजाब से हजारों की संख्या में रविवार से ही लोग इस्लामाबाद पहुंच रहे थे। इन लोगों का नेतृत्व खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंदापुर कर रहे हैं।
पूरे पाकिस्तान से आए इमरान खान समर्थकों की मांग है कि पूर्व प्रधानमंत्री को जेल से रिहा किया जाए। इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी तोशाखाना समेत कई मामलों में जेल में बंद हैं। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान समर्थकों पर आरोप लगाया कि वे बवाल कर रहे हैं और सुरक्षाकर्मियों तक पर हमले कर रहे हैं। वहीं बिलावल भुट्टो ने इमरान खान के समर्थकों पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया। इस्लामाबाद में तमाम बैरिकेडिंग लगाने के बाद भी इमरान खान के समर्थक अंदर तक घुसते गए हैं। यही नहीं इमरान समर्थकों का कहना है कि सेना और पुलिस की फायरिंग में 2 लोग मारे गए हैं और 4 घायल हैँ।
इमरान खान के समर्थकों का कहना है कि इन मौतों के चलते प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भड़क गया है। पाकिस्तान के होम मिनिस्टर मोहसिन नकवी का कहना है कि इमरान खान समर्थकों के हमले में 70 पुलिस वाले जख्मी हुए हैं। इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर है। होम मिनिस्टर ने कहा कि हमलों में पंजाब पुलिस के 22 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने इमरान खान के सैकड़ों समर्थकों को हिरासत में लिया है। प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इमरान खान समर्थकों में बड़ी संख्या में उपद्रवी भी शामिल हैं। इन लोगों ने हथियारों से हमला किया है और आगजनी भी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।