Hindi Newsविदेश न्यूज़FBI news director Kash Patel stern warning hunt down who want to harm Americans

'धरती के हर कोने तक करेंगे पीछा', FBI डायरेक्टर बनते ही काश पटेल ने किसे दी चेतावनी

  • काश पटेल ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'संघीय जांच ब्यूरो का नौवां निदेशक नियुक्त होने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को इस अटूट विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
'धरती के हर कोने तक करेंगे पीछा', FBI डायरेक्टर बनते ही काश पटेल ने किसे दी चेतावनी

अमेरिकी सीनेट ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) के निदेशक के रूप में काश पटेल के नाम पर मुहर लगा दी। भारतीय मूल के शख्स ने सीनेट में हुए मतदान में मामूली अंतर से जीत हासिल की। इस तरह, वह देश की प्रमुख संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसी के शीर्ष पद पर पहुंच गए। एफबीआई चीफ बनते ही काश पटेल ने उन लोगों को कड़ी चेतावनी दी, जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी ऐसे लोगों का इस ग्रह के हर कोने तक पीछा करने वाली है। उन्होंने अपनी नियुक्ति को लेकर आभार जताया और FBI को एक ऐसी एजेंसी में बदलने का संकल्प लिया जो पारदर्शी, जवाबदेह और न्याय के लिए प्रतिबद्ध हो।

ये भी पढ़ें:FBI चीफ काश पटेल बने बाजीराव, व्हाइट हाउस ने मल्हारी अंदाज में किया स्वागत
ये भी पढ़ें:'जय श्री कृष्णा', काश पटेल ने सीनेट से खास अंदाज में करवाया माता-पिता का परिचय

काश पटेल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही, उन्होंने ब्यूरो में जनता का विश्वास बहाल करने के लिए पूरे समर्पण की बात कही। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'संघीय जांच ब्यूरो का नौवां निदेशक नियुक्त होने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को इस अटूट विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। FBI की लंबी विरासत रही है। जी-मेन से लेकर 9/11 के दौरान हमारे देश की सुरक्षा तक। अमेरिका के लोग ऐसी FBI के हकदार हैं जो पारदर्शी, जवाबदेह और न्याय के लिए प्रतिबद्ध हो। हमारी न्याय प्रणाली का राजनीतिकरण होने से जनता का विश्वास खत्म हुआ है। मगर, आज से ऐसा नहीं होगा।'

'FBI में फिर से कायम करेंगे लोगों का भरोसा'

एक्स पर अपनी पोस्ट में काश पटेल ने आगे कहा, 'एफबीआई डायरेक्टर के तौर पर मेरा मिशन एकदम साफ है। अच्छे सुरक्षाकर्मी होंगे और FBI में लोगों का भरोसा दोबारा कायम किया जाएगा। ब्यूरो के समर्पित पुरुष और महिलाएं हमारे पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। हम ऐसी FBI फिर से तैयार करेंगे जिस पर अमेरिकी लोग गर्व कर सकें।' उन्होंने आगे कहा कि जो लोग अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, ये इसे चेतावनी की तरह लें। हम ऐसे लोगों का इस ग्रह के हर कोने में पीछा करेंगे। मिशन फर्स्ट। अमेरिका ऑलेवेज। चलिए काम पर लग जाते हैं। बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों को पटेल की योग्यता पर संदेह है और उन्हें इस बात की चिंता है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इशारे पर काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें