बैट से हड्डियां तोड़ी, शरीर जलाया और दांत से काटा; मरते-मरते भी मासूम को पीटता रहा हैवान पिता
- ब्रिटेन में 10 साल की मासूम सारा की क्रूरता पूर्वक हत्या में उसके पिता ने कोर्ट में कबूल कर लिया है कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की है। पहले बैट से हड्डियां तोड़ी, शरीर जलाया और दांत से काटा।
ब्रिटेन में 10 साल की मासूम पाकिस्तान मूल की लड़की की क्रूरता पूर्वक हत्या में उसके पिता ने कोर्ट में कबूल कर लिया है कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की है, लेकिन यह भी दावा किया कि वह उसे नुकसान नहीं पहुंचाता था। बताया जा रहा है कि जब लड़की बेहोश थी और मर रही थी, तब भी आरोपी ने अपनी बेटी को बुरी तरह पीटा। लड़की के शरीर में 25 हड्डियां टूटी हुई थी और जगह-जगह दांत के काटने और जलने के निशान थे। इस नृशंस हत्याकांड ने पूरे ब्रिटेन को हिला कर रख दिया था।
मारी गई लड़की सारा शरीफ 10 अगस्त 2023 को लंदन शहर में अपने घर पर बिस्तर पर मरी हुई मिली थी। उसके शरीर में करीब 25 हड्डियां टूटी हुई थी और शरीर में जलने-दांत से काटने के गंभीर निशान थे। उसके पिता उरफान शरीफ (42) उसकी लाश मिलने से एक दिन पहले अपनी पत्नी बेइनाश बतूल (30) और लड़की के चाचा फैजल मलिक (29) के साथ पाकिस्तान भाग गए थे। तीनों ने तब हत्या की बात से इनकार किया था।
कोर्ट में कबूला- बेटी मेरी वजह से मरी
मध्य लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में गवाही देते हुए, उरफान शरीफ ने पहले सारा की सौतेली मां बतूल पर आरोप लगाया था, और कहा था कि उसने उसे सारा की हत्या करने का जुर्म कबूल करने के लिए मजबूर किया था, लेकिन बुधवार को अपनी पत्नी के वकील द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि जो कुछ हुआ था, उसके लिए वह "पूरी जिम्मेदारी" है, लेकिन उसका इरादा सारा को मार डालना नहीं था। जब उससे पूछा गया कि क्या उसने सारा को पीट-पीटकर मारा है, तो उसने जवाब दिया, "हां, वह मेरी वजह से मरी।"
शरीर की 25 जगह हड्डियां तोड़ डाली
उसने यह भी स्वीकार किया कि सारा की मौत से कुछ सप्ताह पहले उसने कई जगह फ्रैक्चर किए थे। उसने कबूला कि उसने सारा पर क्रिकेट बैट से हमला किया था, अपने हाथों से उसका गला दबाया था और उसकी गर्दन की हड्डी तोड़ दी थी।
उसने कहा, "मैं पूरी जिम्मेदारी ले सकता हूं। मैं हर एक बात स्वीकार करता हूं।" उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 8 अगस्त को जब सारा बेहोश थी और मर रही थी, तब उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा था।
पाकिस्तान से लौटते वक्त गिरफ्तार
सारा का शव 10 अगस्त को उसके बिस्तर पर पाया गया था। उसके पिता ने इस्लामाबाद पहुंचने के बाद ब्रिटिश पुलिस को फोन किया और कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को "बहुत ज्यादा" पीटा है। उसके पास से एक लिखित कबूलनामा मिला। पोस्टमार्टम जांच में पाया गया कि उसे कई चोटें आई थीं। उसके शरीर पर जलने और मानव द्वारा काटने के निशान भी थे, लेकिन उरफान शरीफ ने ऐसा होने से इनकार किया। आरोपियों को 13 सितंबर को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे वापस ब्रिटेन वापस आ रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।