Hindi Newsविदेश न्यूज़elon Musk was reprimanded by a female senator he was demanding an account of work

मेरे बॉस नहीं हो; मस्क को महिला सीनेटर ने सुना दी खरी खरी, मांग रहे थे काम का हिसाब

  • एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुरूप, सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल भेजा जाएगा जिसमें उनसे यह समझाने का अनुरोध किया जाएगा कि पिछले सप्ताह उन्होंने क्या किया।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
मेरे बॉस नहीं हो; मस्क को महिला सीनेटर ने सुना दी खरी खरी, मांग रहे थे काम का हिसाब

कर्मचारियों से काम का हिसाब मांग रहे अरबपति एलन मस्क को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। खबर है कि एक अमेरिकी सीनेटर ने सोशल मीडिया पर मस्क को जमकर सुनाया। साथ ही DOGE चीफ के इस फैसले की भी जमकर आलोचना की जा रही है। खास बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE के जरिए सरकार के खर्च पर निगरानी और कटौती का काम सौंपा है।

मस्क के ऐलान पर भड़कीं सीनेटर टीना स्मिथ ने लिखा, 'एलन मस्क मुझे आपको यह बताते हुए दुख रहा है, लेकिन आप मेरे बॉस नहीं है। मैं सिर्फ मिनेसोटा की जनता को जवाब दूंगी, लेकिन अब जब आपने बात उठा ही दी है तो मैं बताती हूं कि मैंने पिछला हफ्ता आप जैसे अरबपतियों के लिए कर छूट को रोकने के लिए की है। इसका भुगतान माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल में धन को कम कर किया जाता है।'

ये भी पढ़ें:तनाव बढ़ाने वाली बात कर रहा है बांग्लादेश! एस जयशंकर को दिया ऐसा जवाब
ये भी पढ़ें:कैसे दरिंदा बन गया अफान, दादी से लेकर भाई तक 6 लोगों की कर दी हत्या

मस्क का ऐलान

हाल ही में अमेरिका में हजारों संघीय कर्मचारियों को यह बताने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या काम किया। मस्क ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुरूप, सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल भेजा जाएगा जिसमें उनसे यह समझाने का अनुरोध किया जाएगा कि पिछले सप्ताह उन्होंने क्या किया।' मस्क ने अपने पोस्ट में कहा, 'जवाब न देने को इस्तीफा माना जाएगा।'

मस्क की टीम के इस निर्देश से राष्ट्रीय मौसम सेवा और विदेश मंत्रालय सहित कई एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार रात संदेश की प्रमाणिकता को सत्यापित करने के लिए काम किया और कुछ मामलों में उन्होंने अपने कर्मचारियों को जवाब न देने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें