DOGE के लिए एलन मस्क और विवेक रामास्वामी ने X पर निकाली वैकेंसी, क्या रखी है क्वॉलीफिकेशन?
- एलन मस्क और विवेक रामस्वामी ने अपनी नई टीम के लिए वैकेंसी निकाली है। डोनाल्ड ट्रंप ने इन दोनों को नए अमेरिका में बने विभाग डॉज (DOGE) की जिम्मेदारी सौंपी है।
एलन मस्क और विवेक रामस्वामी ने अपनी नई टीम के लिए वैकेंसी निकाली है। डोनाल्ड ट्रंप ने इन दोनों को नए अमेरिका में बने विभाग डॉज (DOGE) की जिम्मेदारी सौंपी है। अब यह दोनों एक्स पर पोस्ट करके इस विभाग के लिए उपयुक्त कर्मचारी ढूंढ रहे हैं। कर्मचारियों के लिए योग्यता का खास पैमाना भी रखा गया है। इसके मुताबिक उनका आई क्यू लेवल बहुत ही बेहतरीन होना चाहिए। सेलेक्शन होने के बाद इस कर्मचारी को हफ्ते में 80 घंटे से अधिक काम करने के लिए भी तैयार रहना होगा। इस हफ्ते की शुरुआत में ही डॉज का अकाउंट एक्स पर क्रिएट किया गया है। अभी तक इस अकाउंट पर 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं।
डॉज के एक्स अकाउंट पर गुरुवार को नौकरी को लेकर एक पोस्ट डाली गई है। विभाग लोगों को पार्ट टाइम नौकरी पर रखने के पक्ष में नहीं है। इसके बजाए डॉज को ऐसे कर्मचारी चाहिए, जिनका आई क्यू लेवल बहुत ही तगड़ा हो। यह कर्मचारी सरकारी विभाग में क्रांति करने की इच्छा रखते हों। साथ ही इनके वर्किंग ऑवर भी बताया गया है। इसके मुताबिक इन्हें 80 से ज्यादा घंटे तक काम करना होगा। हालांकि इसमें यह नहीं बताया कि डॉज में काम करने के लिए एजुकेशन लेवल और अनुभव क्या होना चाहिए।
अप्लाई करने वालों को अपना रेज्यूमे एक्स पर डायरेक्ट मैसेज पर भेजना होगा। हालांकि केवल वेरिफाइड और 8 डॉलर महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले चुके यूजर ही अपना रेज्यूमे भेज सकेंगे। शीर्ष के एक फीसदी अप्लीकेंट्स को मस्क और रामस्वामी खुद देखेंगे। मस्क ने भी इसको लेकर एक्स पर लिखा है। उन्होंने लिखा कि वास्तव में, यह थकाऊ काम होगा, बहुत सारे दुश्मन बनाओ और कंपनसेशन जीरो है। कितनी बड़ी बात है। वहीं, रामस्वामी ने लिखा कि यह उन सरकारी नौकरशाहों के विपरीत है, जो (ए) बहुत कम या कोई काम नहीं करते हैं, (बी) लोगों को केवल वही बताते हैं जो वे सुनना चाहते हैं, और (सी) उनके द्वारा बनाए गए मूल्य से अधिक पैसा कमाते हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने कहा कि मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डॉज का नेतृत्व करेंगे। रामास्वामी अगले साल 20 जनवरी से प्रभावी हो रहे ट्रंप प्रशासन में किसी पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं। ट्रंप ने कहाकि ये दोनों एक साथ मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, व्यर्थ व्यय में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे, जो ‘अमेरिका बचाओ आंदोलन’ के लिए जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।