Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk to be Be Next US President Donald Trump Blunt answer

एलन मस्क को सौंपने जा रहे हैं राष्ट्रपति पद? डोनाल्ड ट्रंप ने दे दिया जवाब

  • क्या डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद एलन मस्क को देने वाले हैं? इस तरह की अफवाहों और सवालों का जवाब खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया है। एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने यह बात कही…

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनMon, 23 Dec 2024 08:29 AM
share Share
Follow Us on

क्या डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद एलन मस्क को देने वाले हैं? इस तरह की अफवाहों और सवालों का जवाब खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया है। फीनिक्स में रिपब्लिकंस की तरफ से आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ट्रंप ने यह बात कही। उन्होंने इस दावे को नकारते हुए कहाकि मजाकिया लहजे में कहाकि अच्छा है कि मस्क इस देश में नहीं पैदा हुए थे। इस तरह मेरा राष्ट्रपति पद पूरी तरह से सुरक्षित है। ट्रंप के इस जवाब पर वहां मौजूद लोग खूब हंसे और तालियां बजाईं।

ट्रंप ने कहाकि तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। इनमें से एक अफवाह यह भी है कि राष्ट्रपति पद मस्क को दिया जा सकता है। लेकिन यह महज अफवाह है। ट्रंप डेमोक्रेटिक खेमे से उठने वाली आलोचनाओं का जवाब दे रहे थे। इन आलोचनाओं में प्रशासन में मस्क की बढ़ती भूमिका पर सवाल उठाया गया था। साथ ही उन्हें ‘प्रेसीडेंट मस्क’ कहकर संबोधित किया जा रहा था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहाकि मस्क का जन्म इस देश में नहीं हुआ है। ऐसे में वह कभी भी अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बन सकते।

गौरतलब है कि स्पेसएक्स के बॉस का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ है। अमेरिकी संविधान के मुताबिक देश का राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी है कि वह शख्स जन्म से अमेरिकी नागरिक हो। हालांकि इस मौके पर ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ जरूर की। उन्होंने कहाकि मस्क उनके कैंपेन के दौरान एक महत्वपूर्ण डोनर रहे हैं। इसके अलावा उनकी इंटेलीजेंस और योगदान के लिए भी ट्रंप ने मस्क की सराहना की। ट्रंप ने कहाकि क्या स्मार्ट लोगों पर भरोसा करना अच्छा नहीं है?

गौरतलब है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान से लेकर सरकार चुनने तक मस्क की भूमिका बेहद प्रभावी रही है। वह अमेरिका की पॉलिसी मेकिंग में बेहद अहम चेहरा बनकर उभरे हैं। उनका प्रभाव हाल ही में देखने को मिला था जब रिपब्लिकन के दबदबे वाले सदन में विधेयक पास किया जिससे अमेरिका पर मंडरा रहा शटडाउन का खतरा टल गया। बता दें कि ट्रंप ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को नए बने विभाग डॉज की जिम्मेदारी सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें