Hindi Newsविदेश न्यूज़elon musk says endlessly amused on own platform users takes jibe

मेरे ही प्लेटफॉर्म पर हो रही बेइज्जती, एलन मस्क के ट्वीट पर मजे लेने लगे लोग

  • यूजर ने लिखा, 'इस प्लेटफॉर्म पर बुली करना आम हो गया है। खासतौर पर फेसलेस अकाउंट्स के जरिए ऐसा किया जाता है। मुझे लगता है कि ऐसे अकाउंट्स को बैन किया जाना चाहिए। हम जब रचनात्मक राय की बात करते हैं तो ऐसा कुछ नहीं मिलता। इसकी बजाय आप जो ईमानदार राय रखते हैं, उसके लिए आपको अपमानित किया जाता है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनMon, 17 Feb 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
मेरे ही प्लेटफॉर्म पर हो रही बेइज्जती, एलन मस्क के ट्वीट पर मजे लेने लगे लोग

धनकुबेर और चर्चित शख्सियत एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इसे लेकर उन्हें लोग अलग-अलग सुझाव भी दे रहे हैं। एलन मस्क ने ट्वीट किया, 'मुझे अपने ही मालिकाना हक वाले प्लेटफॉर्म एक्स पर अनगिनत अपमान झेलने पड़ रहे हैं। अनंत लोगों की ओर से मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है।' एलन मस्क ने यह कॉमेंट खुद को लेकर एक्स पर मीम शेयर किए जाने और अन्य तमाम कॉमेंट्स करने को लेकर यह बात कही है। उनकी टिप्पणी पर अब लोग सुझाव भी दे रहे हैं। एक यूजर ने तो कहा कि ऐसी अपमानजनक और मजाक उड़ाने वाली पोस्ट अज्ञात अकाउंट्स से की जाती हैं। इसलिए वक्त आ गया कि अज्ञात अकाउंट्स को बैन कर दिया जाए।

बेन सैमुएल नाम के यूजर ने लिखा, 'इस प्लेटफॉर्म पर बुली करना आम हो गया है। खासतौर पर फेसलेस अकाउंट्स के जरिए ऐसा किया जाता है। मुझे लगता है कि ऐसे अकाउंट्स को बैन किया जाना चाहिए। हम जब रचनात्मक राय की बात करते हैं तो ऐसा कुछ नहीं मिलता। इसकी बजाय आप जो ईमानदार राय रखते हैं, उसके लिए आपको अपमानित किया जाता है। अभिव्यक्ति की आजादी महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके नाम पर गालियां भी तो नहीं दी जा सकतीं।' एलन मस्क को किसी भी मामले में बेबाक राय रखने के लिए जाना जाता है। फिलहाल वह ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके तहत वह सरकारी कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा काम लेने का सुझाव दे रहे हैं। इसके चलते उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ रही है।

वहीं उत्सव संदूजा नाम के एक यूजर ने कहा कि एलन मस्क आपका आभार है कि आपने फ्री स्पीच को बनाए रखा है। आपने ऐसा प्रयास तब किया है, जब दुनिया में सेंशरशिप का दौर चल रहा है। मैं इस स्पेस पर अकसर वीकेंड पर उन लोगों से निपटता हूं, जो यहां गिद्ध की तरह हैं। ये लोग किसी गंभीर नीति को लेकर बात नहीं करते। इनका टारगेट यही रहता है कि किसी भी तरह से आपके निजी मामलों पर बात करें। आपको और आपके परिवार को लेकर अवांछित टिप्पणियां करें। एक यूजर ने तो दिलचस्प कॉमेंट किया। उसने कहा इस परेशानी के लिए मस्क आप खुद जिम्मेदार हैं। आपने ही यह समस्या खड़ी की थी और अब इसके लिए रो रहे हैं। यदि आपने कोई काम किया है तो उसकी जवाबदेही भी आपकी ही होगी। किसी और की नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें