डोनाल्ड ट्रंप के बाद एलन मस्क ने कमला हैरिस को भी भेजा न्योता, दे सकती हैं इंटरव्यू
- एलन मस्क ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप का लाइव इंटरव्यू लिया जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने सुुना। अब उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को भी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया है।
एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का लाइव इंटरव्यू लिया। दो घंटे के इस इंटरव्यू के दौरान 1.6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे सुना। इसके बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के ओनर मस्क ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को भी इंटरव्यू के लिए आमंत्रितकिया है। बता दें कि दो महीने बाद अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने जा रहे हैं। जो बाइडेन चुनाव से हट गए हैं और ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस आमने-सामने हैं।
मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया, एक्स स्पेसेज पर कमला हैरिस को बुलाने पर बेहद खुश हूं। हालांकि कमला की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। अब देखना है कि वह इलन मस्क से बात करने पर राजी होंगी या नहीं। दरअसल एलन मस्क खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते हैं। उन्होंने में चुनाव में उनकी आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है। हैरिस ने आजतक कभी मस्क से बात नहीं की है। वहीं पिछले कुछ सप्ताह में वह एक भी इंटरव्यू में शामिल नहीं हुईं।
कंमला हैरिस के कैंपेन की तरफ से कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जो कुछ भी कहा वह बहुत ही कट्टर और खतरनाक है। उसने कहा, डोनाल्ड ट्रंप का पूरा प्रचार एलन मस्क जैसे लोगों की सेवा के लिए ही है। स्वकेंद्रित अमीर मध्यम वर्ग को बेचने में लगे हैं। कैंपेन की तरफ से कहा गया कि क्या यह काफी नहीं है कि एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए लाकों डॉलर दान कर रहे हैं।
कैंपेन ने कहा, एलन मस्क खरीदे हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल पूरी दुनिया में डोनाल्ड ट्रंप के घृणापूर्ण अजेंडे को प्रचारित करने के लिए कर रहे हैं। बता दें कि एलन मस्क से चर्चा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को निशाना नृबनाया था और कहा था कि वह जो बाइडेन से भी खराब उम्मीदवार हैं। उन्होंने दावा किया था कि कमला हैरिस का उनसे कोई मुकाबला ही नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।