पागल हो सकते हैं एलन मस्क, अमेरिका के लिए खतरा; बायोग्राफर ने किया बड़ा दावा
- एलन मस्क के एक बायोग्राफर ने दावा किया है कि एलन मस्क का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मस्क को अमेरिकी सरकार में शामिल नहीं करना चाहिए वरना वह खतरनाक साबित हो सकते हैं।
दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के एक बायोग्राफर ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ा दावा किया है। सेथ अब्रामसन नाम के बायोग्राफर ने कहा कि वह जल्द ही पागल हो सकते हैं। ऐसे में सरकार को दखल देने की जरूरत है। अब्रामसन ने दावा किया कि उन्होंने दो महीने तक एलन मस्क पर बहुत करीबी से नजर रखा।
अब्रामसन ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं मस्क का बायोग्राफर हूं जो कि पिछले दो साल से उनके ऑनलाइन व्यवहार पर करीब से नजर रख रहा है। वह मानसिक रूप से गंभीर बीमार हैं और दवाओं का हैवी डोज लेते हैं ताकि तनाव को कम किया जा सके। उनकी हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा, अमेरिका को एलन मस्क से बचा लीजिए।
बायोग्राफर ने कहा कि मस्क कई अहम क्षेत्रों में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इनमें एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक वीइकल, सोशल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल है। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंसी का हेड बनाने जा रहा हैं। वह देश की क्षमता को खतरे में डाल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर एलम मस्क कभी अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाते हैं तो यह बहुत ही खतरनाक होगा। वह हिंसा को पसंद करते हैं। अब्रामसन ने कहा कि सरकार को एलन मस्क के साथ सभी अनुबंध खत्म कर देने चाहिए और उन्हें सरकार में जगह नहीं देना चाहिए। अभी 14 दिन बचे हैं। एलन मस्क से अमेरिका को बचाया जा सकता है। बता दें कि एलन मस्क के मानसिक स्वास्थ्य पर पहले भी बात होती रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।