Elon Musk ने बदल डाला नाम, क्यों बन गए हैं Kekius Maximus; हैरान कर देगी वजह
- एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना नाम बदलकर Kekius Maximus रख लिया, जिसने उनके करोड़ों फॉलोअर्स के बीच तहलका मचा दिया।
दुनिया के सबसे चर्चित टेक उद्यमियों में से एक एलन मस्क अपनी अनोखी हरकतों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना नाम बदलकर 'Kekius Maximus' रख लिया, जिसने उनके करोड़ों फॉलोअर्स के बीच तहलका मचा दिया। मस्क के इस कदम ने न केवल सोशल मीडिया पर हलचल पैदा की बल्कि क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी हलचल मचा दी है।
क्या है Kekius Maximus का मतलब?
Kekius Maximus नाम दरअसल इंटरनेट कल्चर और मीम्स से प्रेरित है। यह नाम दो अलग-अलग संदर्भों को जोड़ता है:
पहला Pepe the Frog, यह एक लोकप्रिय इंटरनेट मीम है जो हास्य और सटायर का प्रतीक है। दूसरा Gladiator फिल्म का मैक्सिमस कैरेक्टर, यह ताकत और प्रभाव का प्रतीक है। इसके साथ ही, इसी नाम पर आधारित एक क्रिप्टो टोकन 'KEKIUS' भी है, जो Ethereum और Solana जैसे ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर चलता है।
KEKIUS क्रिप्टोकरेंसी में उछाल
मस्क के नाम बदलने के बाद, KEKIUS टोकन की कीमत में जबरदस्त उछाल देखा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क के नाम बदलने के कुछ ही घंटों में KEKIUS टोकन की वैल्यू आसमान छू गई। अब तक इसमें 500% तक कीमत बढ़ी है। CoinGecko के अनुसार, KEKIUS का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 85 मिलियन डॉलर से अधिक है। 31 दिसंबर, 2024 को टोकन की कीमत 0.09274 डॉलर तक पहुंच गई।
ऐसा भी बताया जा रहा है कि मस्क की इस हरकत ने क्रिप्टोकरेंसी में मीम कॉइन सीजन की वापसी की अटकलों को भी जन्म दिया है। एलन मस्क ने Kekius Maximus के नाम से जुड़े कई मीम्स और पोस्ट शेयर किए, जिससे उनके फॉलोअर्स में उत्सुकता और बढ़ गई।
क्रिप्टो मार्केट में मस्क का प्रभाव
एलन मस्क को अक्सर क्रिप्टो बाजार में बड़े बदलावों का श्रेय दिया जाता है। उनकी ट्वीट्स और सोशल मीडिया गतिविधियां डॉगकोइन जैसी मीम क्रिप्टोकरेंसी को चर्चा में ला चुकी हैं। KEKIUS के मामले में भी उनकी नई पहचान ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है।
मीमकॉइन सीजन की वापसी?
KEKIUS की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, अन्य मीम-आधारित क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी उछाल देखा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह क्रिप्टो बाजार में मीमकॉइन सीजन की वापसी का संकेत हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।