दो महीने में 7 लाख करोड़ की चपत, फिर भी नंबर 1; एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर
- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की कुल संपत्ति $351 बिलियन आंकी गई है। 2025 के शुरुआती दो महीनों में मस्क 7 लाख करोड़ गंवा चुके हैं। दूसरे स्थान पर मार्क जकरबर्ग और तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस का नंबर हैं।

Elon Musk World Richest Man: डोनाल्ड ट्रंप के राइट हैंड और अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब कायम रखा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ की कुल संपत्ति $351 बिलियन (करीब 30 लाख करोड़ रुपए) आंकी गई है। हैरानी वाली बात यह है कि 2025 की शुरुआत से ही दो महीने के भीतर उन्होंने $81 बिलियन की संपत्ति गंवा दी है।
2 मार्च 2025 तक एलन मस्क की सबसे बड़ी संपत्ति का स्रोत उनकी कंपनी स्पेसएक्स में उनकी हिस्सेदारी है। वह एक ट्रस्ट के जरिए कंपनी के लगभग 42% शेयर के मालिक हैं। स्पेसएक्स की दिसंबर 2024 की टेंडर ऑफर वैल्यू $350 बिलियन थी, जिससे मस्क की इस कंपनी से कुल संपत्ति $136 बिलियन बनती है।
उनकी दूसरी सबसे बड़ी संपत्ति टेस्ला में उनकी 13% हिस्सेदारी है। 28 फरवरी 2025 को टेस्ला की कुल बाजार कीमत $942.37 बिलियन थी, जिससे मस्क की टेस्ला से कुल संपत्ति $120 बिलियन होती है।
एक्स कॉर्प में गिरावट, फिर भी टॉप पर
मस्क 79% एक्स कॉर्प के मालिक हैं। हालांकि, मस्क द्वारा 2022 में $44 बिलियन में खरीदी गई इस कंपनी का मूल्य 69% गिर चुका है। फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ फंड द्वारा दी गई वैल्यू के अनुसार, मस्क की एक्स कॉर्प की हिस्सेदारी अब केवल $8.06 बिलियन की रह गई है।
अन्य कंपनियों में भी संपत्ति
इसके अलावा, मस्क की xAI, द बोरिंग कंपनी और न्यूरालिंक में भी हिस्सेदारी है। xAI में उनकी हिस्सेदारी $22.6 बिलियन है, इसी तरह द बोरिंग कंपनी में $3.33 बिलियन और न्यूरालिंक में $2.07 बिलियन की हिस्सेदारी है।
सैलरी नहीं लेते मस्क
मस्क ने अमेरिकी सरकार के "डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट स्पेंडिंग" (DOGE) में अपने काम के लिए वेतन नहीं लेने का दावा किया है।
अन्य दिग्गजों से तुलना
मस्क की कुल $23.2 बिलियन की देनदारियां भी हैं, लेकिन उनकी विविध कंपनियों में निवेश की वजह से वह अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग $236 बिलियन की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस $232 बिलियन की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।