नाजी सैल्यूट किया; डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में एलन मस्क की हरकत पर भड़के लोग
- अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह अलग अलग कारणों से चर्चा में है। इस बीच टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने शपथ ग्रहण के जश्न के दौरान कुछ ऐसा किया है जिससे विवाद खड़ा हो गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। वाइट हाउस में दोबारा एंट्री लेने से पहले उनका भव्य शपथ ग्रहण समारोह सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच टेस्ला के सीईओ और ट्रंप के खास एलन मस्क विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कथित तौर पर नाजी सैल्यूट किया है जिससे लोग नाखुश नजर आ रहे हैं। दर्सल ट्रंप के शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही मस्क ने समर्थकों से बातचीत की। भाषण के दौरान उन्होंने भीड़ की तरफ हाथ दिखाकर एक ऐसा इशारा किया जिसकी तुलना लोग हिटलर से जुड़े नाजी सैल्यूट से कर रहे हैं।
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क को ट्रंप प्रशासन में तथाकथित सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है। ट्रंप के शपथ लेने के बाद मस्क ने अपने भाषण के दौरान कहा कि ट्रंप की यह जीत असाधारण है। वाशिंगटन में कैपिटल वन एरिना में मस्क ने कहा, “यह मानव सभ्यता राह में एक अहम मोड़ है। यह सच में बहुत मायने रखता है। इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद!” इसके बाद मस्क ने अपने दाहिने हाथ को अपनी छाती पर थपथपाया और फिर अपनी हथेली नीचे करके और उंगलियों को सटाकर अपनी बांह को ऊपर की ओर बढ़ाया।
इस वीडियो के सामने आने के बाद मस्क के इस कदम की काफी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि मस्क ने नाजी सलामी दी है। वहीं इजरायली मीडिया ने भी कहा है कि मस्क ने अपना भाषण "रोमन सलामी" के साथ खत्म किया। गौरतलब है कि रोमन सलामी नाजी जर्मनी से जुड़ी फासीवादी सलामी है। हालांकि कुछ लोग मस्क का समर्थन भी कर रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।