Hindi Newsविदेश न्यूज़dozens of security personnel killed injured in attack on Pakistani army convoy in Turbat

बलोचों के कत्ल का बदला… पाकिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा आत्मघाती हमला; 47 मरे

  • पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी, BLA ने बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम दिया है। तुर्बत में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले में 47 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Jagriti Kumari एएनआई, बलूचिस्तानMon, 6 Jan 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on

बीते शनिवार पाकिस्तान की बलूच लिबरेशन आर्मी ने बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम दिया है। संगठन के फिदायी यूनिट ने बलूचिस्तान के तुर्बत के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस आत्मघाती हमले में 47 पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने एक बयान में कहा है कि यह हमला बेहमान इलाके में हुआ, जो तुर्बत शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर है। बीएलए ने 13 वाहनों के काफिला को निशाना बनाया जो कराची से तुर्बत में फ्रंटियर कोर हेडक्वार्टर जा रहे थे।

बीएलए ने दावा किया है कि यह हमला उसके खुफिया विंग ज़ीराब की मदद से सफल हो पाया है। बयान में कहा गया, "ज़ीराब ने पुख्ता जानकारी दी थी कि एक दुश्मन का काफिला कराची से तुर्बत के लिए निकल रहा था और इसमें पाक सेना के सैनिक शामिल थे।" वहीं हमलावर की पहचान तुर्बत के फ़िदायी संगत बहार अली के रूप में की गई है। बीएलए के मुताबिक वह 2017 में बलूच राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल हुआ था और शहरी और पहाड़ी दोनों मोर्चों पर सेवा कर रहा था।

गौरतलब है कि बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर निर्दोष बलूच लोगों को प्रताड़ित करने, उन पर हमले करने और कई लोगों को जबरन गायब करने का आरोप लगाया है। बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार समूह ने कहा है कि बलूचिस्तान की सड़कों पर सेना, एजेंटों और इन्वेस्टर्स को आगे भी इसी तरह निशाना बनाया जाएगा। बयान में बीएलए ने कहा, "हम तब तक संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे जब तक हम आजादी हासिल नहीं कर लेते।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें