अपना वादा मत भूलना; ट्रंप की जीत पर हमास की आस बढ़ी, नेतन्याहू क्या बोले
- ट्रंप की जीत पर मिडिल ईस्ट से भी प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को बधाई दी, जबकि हामास ने उनसे अपने किए गए वादे को पूरा करने की मांग की।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का दावा किया, जिसके बाद दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें बधाई संदेश भेजे। मिडिल ईस्ट से भी प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को बधाई दी, जबकि हामास ने उनसे अपने किए गए वादे को पूरा करने की मांग की।
नेतन्याहू ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "इतिहास की सबसे बड़ी वापसी पर बधाई हो! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नया आरंभ है और इजरायल और अमेरिका के बीच महान साझेदारी को और मजबूत करने का वादा है। यह एक बड़ी जीत है!"
वहीं, हामास ने ट्रंप के चुनावी बयान और मध्य पूर्व में शांति लाने के उनके दावे पर प्रतिक्रिया दी है। हामास के वरिष्ठ अधिकारी समि अबू जहरी ने कहा, "अब ट्रंप पर यह साबित करने का दबाव है कि वह गाजा में युद्ध को कुछ ही घंटों में रोक सकते हैं।" जहरी ने कहा कि ट्रंप ने जैसा दावा किया था अब उसे पूरा करने का वक्त आ गया है। जहरी ने कहा, "हम उनसे चाहते हैं कि वे राष्ट्रपति जो बाइडन की गलतियों से कुछ सीखें।"
हामास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बासेम नाइम ने ट्रंप की इजरायल के प्रति अंध समर्थन की आलोचना की और कहा, "इजरायल के प्रति यह अंध समर्थन खत्म होना चाहिए, क्योंकि यह हमारे लोगों के भविष्य और क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता की कीमत पर है।"
ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि वह मध्य पूर्व में वास्तविक शांति लाने के लिए काम करेंगे, और यह शांति स्थायी होगी, जो बार-बार न दोहराई जाए। ट्रंप की जीत के बाद हमास को उम्मीद जगी है कि वह मिडिल ईस्ट में अपने वादे के मुताबिक काम करेंगे। हालांकि, यह देखना होगा कि मिडिल ईस्ट में कब शांति बहाल हो पाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।